Brutal Hammer Attack on Youth at Hotel Reception in Dehradun जाखन में होटल के रिसेप्शन पर युवक पर हमला, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsBrutal Hammer Attack on Youth at Hotel Reception in Dehradun

जाखन में होटल के रिसेप्शन पर युवक पर हमला

देहरादून के जाखन में रोजवुड होटल के रिसेप्शन पर एक युवक अवनीश पर चार-पांच लड़कों ने हथौड़े और लाठी से हमला किया। घटना रात डेढ़ बजे हुई, जिसमें अवनीश के कपड़े फाड़कर उसे नग्न अवस्था में छोड़ दिया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 16 May 2025 10:50 AM
share Share
Follow Us on
जाखन में होटल के रिसेप्शन पर युवक पर हमला

देहरादून। जाखन में होटल के रिसेप्शन पर खड़े युवक पर पीछे से हथौड़े से हमला कर दिया गया। घटना गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे जाखन स्थित रोजवुड होटल की है। यहां अवनीश अपने कुछ दोस्तों के साथ रुका हुआ था। बताया कि रात करीब डेढ़ बजे अवनीश रिसेप्शन पर खड़ा था। आरोप है कि चार-पांच लड़के होटल में घुस आए। उन्होंने हथौड़े, लाठी डंडे से अवनीश पर वार किए। आरोपी पीड़ित के कपड़े भी फाड़कर नग्न अवस्था में छोड़कर भागे। पीड़ित का कोरोनेशन अस्पताल में मेडिकल हुआ और उपचार चल रहा है। राजपुर थानाध्यक्ष शैंकी कुमार ने बताया कि अवनीश के भाई आशुतोष निवासी जाखन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।