जाखन में होटल के रिसेप्शन पर युवक पर हमला
देहरादून के जाखन में रोजवुड होटल के रिसेप्शन पर एक युवक अवनीश पर चार-पांच लड़कों ने हथौड़े और लाठी से हमला किया। घटना रात डेढ़ बजे हुई, जिसमें अवनीश के कपड़े फाड़कर उसे नग्न अवस्था में छोड़ दिया गया।...

देहरादून। जाखन में होटल के रिसेप्शन पर खड़े युवक पर पीछे से हथौड़े से हमला कर दिया गया। घटना गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे जाखन स्थित रोजवुड होटल की है। यहां अवनीश अपने कुछ दोस्तों के साथ रुका हुआ था। बताया कि रात करीब डेढ़ बजे अवनीश रिसेप्शन पर खड़ा था। आरोप है कि चार-पांच लड़के होटल में घुस आए। उन्होंने हथौड़े, लाठी डंडे से अवनीश पर वार किए। आरोपी पीड़ित के कपड़े भी फाड़कर नग्न अवस्था में छोड़कर भागे। पीड़ित का कोरोनेशन अस्पताल में मेडिकल हुआ और उपचार चल रहा है। राजपुर थानाध्यक्ष शैंकी कुमार ने बताया कि अवनीश के भाई आशुतोष निवासी जाखन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।