नौबतपुर में व्यापारी से रंगदारी मांगने वाला आरोपित धराया
नौबतपुर के किराना व्यापारी ओमप्रकाश से रंगदारी मांगने वाले विक्की कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। विक्की चकियापर में रंगदारी की रकम लेने गया था, जहां पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके पास से चार पिस्टल,...

नौबतपुर निवासी किराना व्यापारी ओमप्रकाश उर्फ मैना कुमार से रंगदारी मांगने वाले आरोपित विक्की कुमार (20) को पुलिस ने चकियापर से गिरफ्तार किया है। वह सोमवार को रंगदारी की रकम लेने चकियापर गांव पहुंचा था। पुलिस ने उसके पास से चार पिस्टल, चार गोली और दो मैगजीन बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। विक्की के खिलाफ नौबतपुर थाने में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस कई माह से उसे तलाश कर रही थी। फुलवारी शरीफ एसडीपीओ-2 दीपक कुमार ने बताया कि विक्की ने 29 दिसंबर को ओमप्रकाश से एक लाख रुपये की रंगदारी की मांग थी। इसको लेकर अपराधियों ने व्यापारी के घर पर गोलीबारी भी की थी। इस मामले में ओमप्रकाश ने विक्की व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।