तेजस्वी का ताड़ी प्रेम चुनावी राजनीति : जदयू
जदयू प्रवक्ता अंजुम आरा और महेश दावस ने तेजस्वी यादव के ताड़ी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद और तेजस्वी यादव पासी समाज के साथ विश्वासघात कर रहे हैं। उनके अनुसार, ताड़ी को...

जदयू प्रवक्ता अंजुम आरा और मीडिया पैनलिस्ट महेश दावस ने सोमवार को साझा बयान जारी कर तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। जदयू नेताओं ने आरोप लगाया कि राजद और इसके नेता तेजस्वी यादव पासी समाज के साथ एक बार फिर विश्वासघात कर रहे हैं। तेजस्वी यादव द्वारा ताड़ी को शराबबंदी से बाहर करने का दिखावा सिर्फ पासी समाज को बहकाने की एक साजिश है। जब राजद शासन में जहरीली शराब ने सैकड़ों पासी परिवारों को उजाड़ा तब तेजस्वी के मां-पिताजी कहां थे। अंजुम आरा ने दावा किया कि तेजस्वी यादव का ताड़ी प्रेम तथा पासी समाज के साथ सहानुभूमि प्रकट करने का दिखावा चुनावी वोटों की ओछी राजनीति के सिवा और कुछ भी नहीं है। आरोप लगाया कि राजद का असली एजेंडा शराब माफियाओं की जेब भरना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।