पर्यावरण संरक्षण के लिए छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता आज
बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद 17 मई को ज्ञान भवन में छात्रों के लिए पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करेगा। दो हजार से अधिक छात्र इसमें भाग...

बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद राज्य के विद्यालयों में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं में पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण नियंत्रण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 17 मई को ज्ञान भवन में सुबह 9:30 से शाम छह बजे तक कई कार्यक्रम आयोजित करेगा। राज्य भर से दो हजार से अधिक छात्र-छात्राएं इसमें शामिल होंगे। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से मुख्य रूप से तीन तरह की प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसमें स्थल चित्रकारी, निबंध लेखन और क्विज शामिल है। प्रतियोगिता में वर्ग 9 से 12 तक के छात्र—छात्राएं शामिल होंगे। क्विज का संचालन बेंगलुरू के ख्यातिलब्ध क्विज मास्टर वेंक्टेश श्रीनिवासन करेंगे।
प्रारंभ में 30 प्रश्नों में सर्वाधिक सही उत्तर देने वाले प्रतिभागी ही अगले चरणों की प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। क्विज मे सर्वोत्तम अंक लाने वाले तीन प्रतिभागियों को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया जायेगा। स्थल चित्रकारी व निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्राप्त चित्रांकन तथा लेख के मूल्यांकन के पश्चात प्रत्येक वर्ग से सर्वोत्तम चित्रकारी, निबंध लिखने वाले तीन-तीन प्रतिभागियों को क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार दिया जायेगा। सभी पुरस्कार विश्व पर्यावरण दिवस पर ज्ञान भवन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रदान किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।