Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar ITI CAT 2025 BCECEB Announces Application Dates and Exam Schedule

आईटीआई में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने आईटीआईकैट-2025 के लिए आवेदन की तिथि जारी की है। इच्छुक अभ्यर्थी 6 मार्च से 7 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 11 मई 2025 को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 5 March 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
आईटीआई में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (आईटीआईकैट)- 2025 के लिए आवेदन की तिथि जारी कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी छह मार्च से सात अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा बिहार के सभी सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा 11 मई 2025 को होगी। आवेदन और अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी bceceboard.bihar.gov.in वेबसाइट पर जा सकते हैं। सरकारी आइटीआई में 32,828 सीटें उपलब्ध

बिहार में वर्तमान में 151 सरकारी आईटीआई संस्थान हैं, जिनमें कुल 32,828 सीटें उपलब्ध हैं। इन सीटों पर विभिन्न ट्रेड्स में छात्रों को प्रवेश दिया जाता है। हालांकि, पिछले सत्र 2024-25 में लगभग 6,000 सीटें खाली रह गयी थीं, जो कुल सीटों का लगभग 18% है। इस बार सरकार कोशिश कर रही है कि अधिक से अधिक छात्रों को नामांकन का मौका मिले और सीटें खाली न रहें। सरकार ने अगले सत्र 2025-26 से आईटीआईसीटों की संख्या बढ़ाने की योजना बनायी है। इसके तहत 35,000 सीटें करने का लक्ष्य रखा गया है।

निजी आईटीआई में भी हजारों सीटें

बिहार में कई निजी आईटीआई संस्थान भी संचालित हैं, जो छात्रों को व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करते हैं। हालांकि, निजी आईटीआई में उपलब्ध कुल सीटों की सटीक संख्या की जानकारी सार्वजनिक रूप से स्पष्ट नहीं है, लेकिन अनुमान के मुताबिक, निजी आईटीआई में 50,000 से अधिक सीटें उपलब्ध हैं। राज्य में लगभग 500 से अधिक निजी आईटीआई संस्थान कार्यरत हैं, जहां विभिन्न ट्रेड्स में नामांकन लिया जाता है। निजी आइटीआई संस्थानों में दाखिले के लिए भी बीसीईसीईबी परीक्षा का आयोजन करता है, जिसके माध्यम से मेरिट के आधार पर छात्रों को सीटें आवंटित की जाती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें