Bihar Gram Kachahri Nyaymitra Final Merit List Released for 2436 Positions 2436 ग्राम कचहरी न्यायमित्र की अंतिम मेधा सूची जारी, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar Gram Kachahri Nyaymitra Final Merit List Released for 2436 Positions

2436 ग्राम कचहरी न्यायमित्र की अंतिम मेधा सूची जारी

बिहार ग्राम कचहरी न्यायमित्र के 2436 पदों की अंतिम मेधा सूची जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी परिणाम ग्राम पंचायत की वेबसाइट gp.bihar.gov.in पर देख सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 17 मार्च से शुरू हुई थी और 19...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 16 May 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on
2436 ग्राम कचहरी न्यायमित्र की अंतिम मेधा सूची जारी

बिहार ग्राम कचहरी न्यायमित्र के 2436 पदों के लिए नियोजन समिति ने अंतिम मेधा सूची शुक्रवार को जारी कर दी। अभ्यर्थी पंचायती राज विभाग द्वारा विकसित ग्राम पंचायत की वेबसाइट gp.bihar.gov.in पर परिणाम देख सकते हैं। पंचायती राज ने बिहार ग्राम कचहरी न्यायमित्र के 2,436 रिक्त पदों पर नियोजन के लिए आवेदन लिया था। नियोजन समिति ने औपबंधिक मेधा सूची 17 मार्च को जारी की थी। इस पर 19 मार्च से 2 अप्रैल तक आपत्ति या शिकायत दर्ज करने का विकल्प अभ्यर्थियों को दिया गया था। आपत्ति और शिकायतों के निबटारे के बाद विभाग ने अंतिम मेधा सूची जारी की है।

वहीं, विभाग ने बिहार ग्राम कचहरी न्यायमित्र के पद पर नियोजन के लिए अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की तिथि जल्द जारी होगी। विभाग की वेबसाइट और विभागीय सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी इसकी सूचना जारी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।