Hindi Newsबिहार न्यूज़Patna schools closed till 11 January amid severe cold wave in Bihar

पटना में शीतलहर से हालत खराब, एक सप्ताह के लिए 8वीं तक के स्कूल बंद, डीएम का आदेश

पटना में भीषण ठंड और शीतलहर के चलते कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। डीएम ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSun, 5 Jan 2025 06:23 PM
share Share
Follow Us on

बिहार की राजधानी पटना में 8वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है। डीएम चंद्रशेखर ने रविवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है। अगले एक सप्ताह तक स्कूलों में 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी रहेगी। वहीं, कक्षा 8 से ऊपर की क्लास का संचालन सुबह 9 बजे के बाद किया जाएगा।

डीएम चंद्रशेखर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पटना जिले में भीषण ठंड की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। इसे देखते हुए प्रशासन ने पटना जिले के सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर आगामी शनिवार तक प्रतिबंध लगाया गया है।

दूसरी ओर, बिहार में भीषण ठंड का कहर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने पटना समेत दक्षिण बिहार के कई जिलों में शीत दिवस यानी कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया। सुबह के समय अत्यधिक घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों तक राज्यभर में ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें