Hindi Newsबिहार न्यूज़No elder or younger brother in the Grand Alliance Bihar Congress in charge told on what basis seat distribution

महागठबंधन में कोई छोटा-बड़ा भाई नहीं; बिहार कांग्रेस प्रभारी ने बताया किस आधार पर होगा सीट बंटवारा

बिहार कांग्रेस प्रभारी शाहनवाज आलम ने कहा कि इंडिया अलायंस बराबरी की विचारधारा पर बना है। जिसमें कोई बड़ा, छोटा, मोटा-पतला भाई है, सब बराबर हैं। लोकसभा चुनाव का स्ट्राइक रेट देखकर अगले चुनाव में सीटों का बंटवारा होगा।

sandeep लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Dec 2024 10:14 PM
share Share
Follow Us on

बिहार विधानसभा से पहले ही इंडिया अलायंस में घमासान शुरू हो गया है। एक तरफ पश्चिम बंगाल की सीएम सह टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने इंडिया ब्लॉक के नेतृत्व की बात कही तो उनके समर्थन में विपक्षी गठबंधन के कई दल उतर आए। आरजेडी की ओर से तेजस्वी यादव ने भी हामी भर दी। हालांकि उन्होने ये जरूर कहा कि इंडिया अलांयस का नेता सर्वसम्मति से चुना जाए। सभी विपक्षी दलों की सहमति हो। अब बिहार में भी छोटे भाई और बड़े भाई का मुद्दा गर्मा गया है। बिहार में आरजेडी महागठबंधन में बड़े भाई की भूमिका में है। लेकिन बिहार कांग्रेस प्रभारी शाहनवाज आलम ने खगड़िया में बयान देते हुए कहा कि महागठबंधन में कोई छोटा-बड़ा भाई नहीं है। बराबरी की विचारधारा पर गठबंधन बना है।

बिहार कांग्रेस प्रभारी शाहनवाज आलम ने कहा कि जब ये गठबंधन विचारधारा के आधार पर बना है, तो इसमें न कोई छोटा भाई है, न कोई बड़ा भाई है। न कोई पतला भाई है, न कोई मोटा भाई है। बराबरी की विचारधारा पर ये गठबंधन बना है। जहां मैं जाता हूं, तो ये बात आती है, छोटा भाई, छोटे अपने लिए हैं। जब विचारधारा पर गठबंधन बनाया है, तो छोटा-बड़ा इसमें कौन हो जाएगा। जो भी निर्णय होगा, आप लोगों की राय शुमारी से होगा। लोकसभा चुनाव का स्ट्राइक रेट देखकर अगले चुनाव में सीटों का बंटवारा होगा। ये मैं आप लोगों को आश्वासन दे रहा हूं।

ये भी पढ़ें:इंडिया अलायंस में कांग्रेस की तगड़ी घेराबंदी, ममता के दावे पर तेजस्वी भी बोले

आपको बता दें लोकसभा चुनाव और बिहार उपचुनाव महागठबंधन ने आरजेडी के नेतृत्व में लड़ा है। और सीट बंटवारे में भी लालू यादव की आरजेडी हावी थी। लेकिन अब बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने तेवर साफ कर दिए हैं। ये बताने की कोशिश की है, कि महागठबंधन में लोकसभा चुनाव के स्ट्राइक रेट के मुताबिक सीट बंटवारा होगा। आपको बता दें महागठबंधन के बैनर तले बिहार में लोकसभा की 9 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस 3 सीटों पर सफल रही थी। हालांकि 2029 के मुकाबले कांग्रेस का प्रदर्शन बिहार में सुधरा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें