Hindi Newsबिहार न्यूज़Strong siege of Congress in India Alliance Tejashwi also said on Mamta claim let everyone choose the leader together

इंडिया अलायंस में कांग्रेस की तगड़ी घेराबंदी, ममता के दावे पर तेजस्वी भी बोले- सब मिलकर चुनें नेता

इंडिया गठबंधन में कांग्रेस की घेराबंदी तेज हो गई है। ममता बनर्जी के विपक्षी गठबंधन के नेतृत्व करने के प्रस्ताव पर अब तेजस्वी यादव ने भी सहमति जता दी है। हालांकि उन्होने कहा कि विपक्षी गठबंधन के सभी दलों की सहमति से निर्णय लिया जाए। इससे पहले शरद पवार ने भी ममता के प्रस्ताव का समर्थन किया है।

sandeep हिन्दुस्तान, पटना, अनिरबन गुहा रायSun, 8 Dec 2024 10:46 PM
share Share
Follow Us on

विपक्षी गठबंधन इंडिया अलायंस के नेतृत्व को लेकर कांग्रेस की घेराबंदी तेज हो गई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी के इंडिया अलायंस के नेतृत्व करने के प्रस्ताव का सबसे पहले एनसीपी चीफ शरद पवार ने समर्थन किया, उन्होने कहा कि ममता के पास इंडिया गठबंधन के नेतृत्व की क्षमता है। अब इस मामले पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का रिएक्शन सामने आया है। तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ममता बनर्जी के इंडिया गठबंधन के नेतृत्व करने में कोई समस्या नहीं है। लेकिन गठबंधन का नेता चुनने का निर्णय सामूहिक रूप से लिया जाए।

कोलकाता में पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि गठबंधन का नेता चुनने का कोई भी निर्णय सामूहिक रूप से लिया जाना चाहिए और इस मामले पर तभी निर्णय लिया जाएगा जब गठबंधन के सभी सहयोगी दल एक साथ बैठेंगे। ममता बनर्जी के विपक्षी गुट का नेतृत्व करने के प्रस्ताव के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि उन्हें किसी भी नाम पर कोई समस्या नहीं है। गठबंधन जो भी तय करेगा, हम उसे स्वीकार करेंगे। किसी भी नेता का निर्णय सामूहिक रूप से लिया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें:ममता 'इंडिया' का नेतृत्व करने में सक्षम, सपा के बाद शरद पवार ने भी किया समर्थन

वहीं इस मामले पर बिहार सरकार में कृषि मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता मंगल पांडे ने ममता बनर्जी की इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व करने की इच्छा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन एक ट्रेन की तरह चल रहा है, जो 'इंजन के ड्राइवर और गार्ड' के बीच समन्वय की कमी के कारण रुकती रहती है। विपक्षी गठबंधन उस ट्रेन की तरह है, जहां ड्राइवर ट्रेन चलाना शुरू करता है, लेकिन गार्ड तुरंत उसे हरी झंडी दिखा देता है, क्योंकि इसमें कोई समन्वय नहीं है। उन्होंने कहा विपक्षी गठबंधन के सहयोगियों के बीच कोई एकता नहीं है। बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व एमएलसी प्रेम चंद्र मिश्रा ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इंडिया गुट का नेतृत्व कर रहे हैं और विपक्षी गठबंधन का मुख्य चेहरा हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें