Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish Kumar own ministers are controlling him they dont even let him speak Tejashwi took a jibe by showing the video

नीतीश कुमार को कंट्रोल कर रहे उनके ही मंत्री, बोलने तक नहीं देते; वीडियो दिखाकर तेजस्वी ने कसा तंज

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें उनके ही मंत्री और अधिकारी कंट्रोल कर रहे हैं। मीडिया में उनको बोलने तक नहीं दे रहे हैं। बिहार के सीएम कितने स्वस्थ है यह उनके नेता और अधिकारी ही प्रमाणित कर रहे है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 13 Jan 2025 05:22 PM
share Share
Follow Us on

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बीते कुछ दिनों से लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर है। कभी उन्हें टायर्ड बताते हैं। कभी कहते हैं कि वो अब फैसले नहीं ले पा रहे। अब नीतीश के अधीन रहने वाले उपमुख्यमंत्री और मंत्रियों पर उन्हें मीडिया सामने बोलने नहीं देने का आरोप लगाया है। एक वीडियो जारी करते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार के सीएम कितने स्वस्थ है यह उनके नेता और अधिकारी ही प्रमाणित कर रहे है। CM कभी-कभार चंद सेकेंड्स के लिए मीडिया में बोलते भी है तो उन्हें अधिकारी और मंत्री बोलने तक नहीं देते।

एक्स पर पोस्ट करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा कि मुख्यमंत्री को उनके अधीन मंत्री-उपमुख्यमंत्री कैसे कंट्रोल कर रहे है, यह उसकी छोटी सी बानगी है। CM कभी-कभार चंद सेकेंड्स के लिए मीडिया में बोलते भी है तो उन्हें अधिकारी और मंत्री बोलने तक नहीं देते। सीएम को आदेश देते हुए ये लोग मुख्यमंत्री को कहते है कि “चलिए ना-चलिए हो गया”। अधिकांश समय मंत्री-अधिकारी और उनके खास नेता जान बूझकर मीडिया के कैमरों के सामने आकर विज़ुअल को बाधित करते हुए CM का हाथ पकड़ विपरीत दिशा में घुमा देते है। पुष्टि के लिए विगत 1 वर्ष के फ़ुटेज देख सकते है। बिहार के सीएम कितने स्वस्थ है यह उनके नेता और अधिकारी ही प्रमाणित कर रहे है।

ये भी पढ़ें:मंत्री के भाई हड़प रहे जमीन, गिरिराज सिंह बन जाएं धर्मगुरु: तेजस्वी यादव
ये भी पढ़ें:तेजस्वी ने बिहारियों को गाली दी, गरीबों को लूटा; RJD नेता पर भड़के नित्यानंद राय
ये भी पढ़ें:15 को जहानाबाद,16 को गया; तेजस्वी के संवाद कार्यक्रम के 7वें चरण का शेड्यूल जारी

आपको बता दें इससे पहले तेजस्वी कह चुके हैं कि मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वो किसी विषय पर फैसले नहीं ले पा रहे हैं। ऐसे में सवाल ये कि आखिर सरकार चला कौन रहा है। इन लोगों ने नीतीश कुमार को कैद कर लिया है, वो होश में नहीं है, सिर्फ उनके चेहरे को आगे रखकर सरकार चलाई जा रही है। उन्होने कहा बिहार में चंद रिटायर्ड अधिकारी, दो-एक नेता सरकार चला रहे हैं। जो अपने फायदे के लिए निर्णय रहे हैं। भाजपा से उन लोगों का तालमेल है। वो सिर्फ अपना देख रहे हैं, बिहार की जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें