Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़नवादाGrand Welcome for Vande Bharat Express at Nawada Station

नवादा स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का भव्य स्वागत, दिखा उत्साह

नवादा स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का भव्य स्वागत किया गया। ट्रेन 02:44 बजे नवादा आउटर पर रुकी और 03:15 बजे प्लेटफॉर्म नंबर दो पर आई। सांसद विवेक ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाMon, 16 Sep 2024 09:16 AM
share Share

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा स्टेशन पर चिरप्रतीक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस का भव्य स्वागत किया गया। रेलवे द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के दरम्यान वंदे भारत एक्सप्रेस नवादा आउटर पर 02:44 बजे आ कर रूकी रही। रेलवे के आधिकारिक कार्यक्रम के समापन के साथ ही उद्घाटन दिवस के लिए निर्धारित समय के अनुकूल 03:15 बजे नवादा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर आ कर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ठहरी। ट्रेन के आगमन के साथ ही स्टेशन परिसर में भारत माता की जय तथा जय श्री राम के जोरदार नारे लगने लगे। इसके साथ ही सांसद विवेक ठाकुर जिन्दाबाद का भी नारा जोर-शोर से उठ पड़ा। ट्रेन के आगमन पर लोगों ने ढोल-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया तथा फूल बरसाए। ट्रेन के लोको पायलट और गार्ड समेत टीटी को फूल दे कर सभी ने स्वागत किया। इस बीच आम लोग ट्रेन को भीतर से देखने की होड़ में धड़ाधड़ ट्रेन पर चढ़ने लगे। हर किसी का उत्साह चरम पर था। कोई सीट पर बैठकर अनुभव कर रहा था तो कोई ट्रेन के बाहर और भीतर सेल्फी लेने में मशगूल दिखा। हद तो यह रहा कि कई महिला और किशोरवय लोग ट्रेन को छू कर देखते दिखे। सबके चेहरे पर एक अलग ही खुशी छलक रही थी। सभी नवादा के लिए रविवार के दिन को ऐतिहासिक मान रहे थे। वंदे भारत ट्रेन के परिचालन को सभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नवादा सांसद विवेक ठाकुर का उपहार बता रहे थे। नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना पूर्व मध्य रेल अंतर्गत दानापुर मंडल के किऊल-गया रेलखंड स्थित नवादा स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर दो पर जैसे ही पहुंची, एक नए युग का सूत्रपात हो गया। सांसद विवेक ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता समेत तमाम लोगों ने ट्रेन का जोरदार स्वागत किया। लगभग 20 मिनट तक नवादा स्टेशन ट्रेन रुकी और तब नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को गया जंक्शन के लिए रवाना किया। इस दौरान ट्रेन पर सवार लोगों को आरपीएफ और जीआरपी के जवान तथा रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी आग्रह कर उतारते दिखे। जब कन्फर्म हो गया कि सभी देखने को लालायित लोग ट्रेन से उतर गए तब ट्रेन व्हिसल देती आगे निकल पड़ी। ट्रेन के पटरी पर आगे बढ़ते ही एक बार फिर से जोरदार नारे लगने लगे। और इस प्रकार सभी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को नवादा से विदा किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें