नालंदा का डीटीओ निकला धनकुबेर, रेड में ढाई करोड़ की ज्वेलरी और जमीन के कागज जब्त
नालंदा जिले के डीटीओ अनिल कुमार दास के घर और दफ्तर में शुक्रवार को हुई रेड में एसवीयू ने ढाई करोड़ रुपये मूल्य के गहने और जमीन के कागज जब्त किए।

बिहार की विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने शुक्रवार को नालंदा के जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) अनिल कुमार दास के चार ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान एक करोड़ रुपये की ज्वेलरी एवं डेढ़ करोड़ रुपये कीमत के जमीन के डीड (दस्तावेज) मिले। अहले सुबह 6 बजे एसवीयू की टीम ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में अनिल कुमार दास के पटना एवं नालंदा स्थित ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।
ज्वेलरी एवं जमीन के दस्तावेज के अतिरिक्त अनिल कुमार दास एवं उनकी पत्नी के नाम पर पटना-दानापुर में आवासीय मकान एवं फ्लैट की जानकारी मिली। वहीं, विभिन्न बैंकों में अनिल कुमार दास एवं उनकी पत्नी के नाम पर बैंक खाता एवं सावधि जमा (एफडी) का भी पता चला है।
एसवीयू के अनुसार इनकी विस्तृत जांच की जाएगी। जांच के दौरान इनके द्वारा अर्जित आय से कई गुना अधिक कमाई की जानकारी मिलने की प्रबल संभावना है। जानकारी के अनुसार, छापे के दौरान डीटीओ की अकूत संपत्ति के साक्ष्य मिले जो एसवीयू की प्राथमिकी में दर्ज आय से अधिक संपत्ति से कई गुना अधिक है।
धनकुबेर अनिल कुमार दास सरकारी सेवा में साल 2010 में आए थे। उन पर सरकारी सेवा में रहते हुए गलत तरीके से अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। यह राशि उनके द्वारा प्राप्त वेतन एवं अन्य ज्ञात स्रोतों से प्राप्त आय की तुलना में बहुत अधिक है। 94 लाख 90 हजार 606 रुपये की गैरकानूनी एवं नाजायज ढंग से संपत्ति अर्जित करने के आरोप में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार, उन पर आय से 62 प्रतिशत से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला बनता है। इस मामले में एसवीयू द्वारा न्यायालय से तलाशी वारंट हासिल कर उनके घर एवं कार्यालय की तलाशी ली गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।