Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsPolice Vigilance Ensures Peaceful Ram Navami Celebrations in Muzaffarpur

रामनवमी जुलूस को लेकर चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस

मुजफ्फरपुर में रामनवमी के अवसर पर पुलिस ने चौक चौराहे पर तैनात रहकर सुरक्षा का ध्यान रखा। जुलूस के दौरान पुलिस ने ड्रोन से निगरानी की और 130 डीजे जब्त किए। एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि सभी जगह...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 7 April 2025 05:02 AM
share Share
Follow Us on
रामनवमी जुलूस को लेकर चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। रामनवमी के मौके पर जिले में प्रमुख चौक चौराहे पर पुलिस तैनात रही। महत्वपूर्ण जुलूस के साथ पुलिस टीम साथ-साथ चलती रही। हर पहलु पर पुलिस नजर बनाए रखी। एसएसपी सुशील कुमार, ग्रामीण एसपी विद्या सागर, सिटी एसपी विश्वजीत दयाल, एएसपी पूर्वी शहरेयार अख्तर, एसडीपीओ टाउन वन सीमा देवी, एसडीपीओ टाउन टू विनीता सिन्हा के अलावा सभी डीएसपी और इंस्पेक्टर सड़क पर उतरे।

पुलिस की मुस्तैदी के कारण रामनवमी का जुलूस और मेला शांतिपूर्ण रहा। हर बड़े जुलूस के रूट पर ड्रोन उड़ाकर निगरानी की गई। पुलिस ने रामनवमी से पूर्व ही जिले में 130 डीजे जब्त किया था। साथ ही डीजे संचालकों और अन्य संदिग्धों को सख्त हिदायत दी थी। पुलिस ने शहर में सतर्कता के मद्देनजर संगठन से जुड़े एक युवक को शनिवार की देर रात में ही उठा लिया था। उसे दिन भर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया। पुलिस की इस कार्रवाई का असर पड़ा।

एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि सबकुछ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है। दिनभर हर थाना क्षेत्र में पुलिस की तैनाती और मुस्तैदी को लेकर वायरलेस पर मॉनिटरिंग की गई। हर घंटे रिपोर्ट ली गई। पुलिस की सक्रियता का असर रहा, जिसके कारण कहीं से भी जुलूस और रूट डायवर्ट करने को लेकर कोई सूचना नहीं आई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें