Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरMuzaffarpur Schools to Get 62 New Classrooms with 22 80 Crore Investment

जिले के 62 स्कूलों की बदलेगी सूरत, बनेंगे अतिरिक्त क्लास रूम

मुजफ्फरपुर में जल्द ही 62 स्कूलों में अतिरिक्त तीन से चार कक्षाओं का निर्माण किया जाएगा। यह योजना बिहार शिक्षा परियोजना की अनुशंसा पर शुरू की गई है। इस पर कुल 22.80 करोड़ रुपये का अनुमानित खर्च आएगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 19 Sep 2024 04:00 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले के स्कूलों में जल्द ही भवन सहित अन्य आधारभूत संरचनाओं को और अधिक विकसित किया जाएगा। इसके पहले चरण में जिले में 62 स्कूलों में तीन से लेकर चार क्लास रूम अतिरिक्त बनाए जा रहे हैं। इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना की अनुशंसा पर योजना एवं विकास विभाग ने पहल शुरू कर दी है। इन अतिरिक्त वर्ग कक्ष को बनाने के लिए निविदा भी निकाली जा चुकी है। टेंडर की यह प्रक्रिया योजना एवं विकास विभाग से जुड़े स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल-1 मुजफ्फरपुर के कार्यपालक अभियंता कार्यालय द्वारा शुरू की गई है। इसके तहत बिहार शिक्षा परियोजना के मद से जिले के 13 प्रखंडों में स्थित मध्य और उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष बनाया जाना है। प्रत्येक चयनित स्कूलों में तीन से लेकर चार अतिरिक्त वर्ग कक्ष बनाए जाएंगे। इनपर कुल 22.80 करोड़ रूपये की लागत का अनुमान है। कुल 62 स्कूलों में से 33 स्कूलों में 48.78 लाख रूपये प्रति स्कूल की दर से खर्च किए जाएंगे। जबकि 14 स्कूलों पर 29.946, नौ स्कूलों पर 30 लाख, पांच स्कूलों पर 39.50 लाख और एक स्कूल पर 26 लाख रूपये खर्च होंगे। इसको लेकर निर्माण एजेंसी विभागीय वेबसाइट पर 8 अक्टूबर तक ऑनलाइन टेंडर भर सकती है, जिसे 14 अक्टूबर को खोला जाएगा।

जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुसार सबसे अधिक गायघाट के 11 तो सबसे कम मुशहरी और कुढ़नी में एक-एक स्कूल में अतिरिक्त वर्ग कक्ष बनाए जाने हैं। इसके अलावा बंदरा में 9, कटरा और साहेबगंज में 6, मीनापुर और सकरा में 5, कांटी, मड़वन और बोचहा में 4 स्कूलों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष बनाया जाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें