तुर्किये व अजरबैजान को नहीं भेजी जाएगी लीची
मुजफ्फरपुर के व्यापारियों ने तुर्किये और अजरबैजान को शाही लीची न भेजने का निर्णय लिया है। पहले 22 मई के बाद 80 टन लीची खाड़ी देशों में भेजने की योजना थी, लेकिन रिश्ते बिगड़ने के कारण इन दोनों देशों को...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। तुर्किये और अजरबैजान के लोग इस बार मुजफ्फरपुर की प्रसिद्ध शाही लीची का स्वाद नहीं ले सकेंगे। जिले के व्यापारियों ने इन दोनों देशों में लीची नहीं भेजने का निर्णय लिया है। व्यापारियों ने पहले 22 मई के बाद से मुजफ्फरपुर से शाही लीची भेजने की तैयारी कर रखी थी। इस बार जिले से तुर्किये व अजरबैजान समेत खाड़ी देशों में 80 टन लीची भेजने पर सहमति बनी थी। व्यापारियों के अनुसार तुर्किये व अजरबैजान को छोड़कर खाड़ी देशों में पहले की तरह लीची भेजी जाएगी। लखनऊ से भेजी जानी थी लीची शहर के प्रमुख व्यापारियों ने बताया कि बीते तीन वर्षों से खाड़ी देशों में लीची भेजी जा रही है।
इसमें दुबई, आबूधाबी, अरब अमीरात, तुर्किये व अजरबैजान समेत कई देश शामिल हैं। इस बार भी खाड़ी देशों में 80 टन लीची भेजने की तैयारी थी। पहले मुजफ्फरपुर से लखनऊ और फिर वहां से विमान से खाड़ी देश लीची भेजी जाती है। कांटी के बबलू शाही ने बताया कि इस बार खाड़ी देश में लीची भेजने के लिए जिले के कई व्यापारी इच्छुक हैं। कांटी कपरपुरा के भोला त्रिपाठी, सहबाजपुर से बबलू शाही, मीनापुर से सुबोध कुमार, मुशहरी से विजय पासवान व वैशाली से ललन कुमार ने खाड़ी देश में लीची भेजने की तैयारी की है। रिश्ते बिगड़ने के बाद लिया गया निर्णय लखनऊ के एक बड़े कारोबारी ने बताया कि पहले से ईमेल से खाड़ी के सभी देशों में लीची भेजने की सहमति बनी थी। तुर्किये और अजरबैजान से रिश्ते बिगड़ने के बाद वहां लीची नहीं भेजने का निर्णय लिया गया है। कहा कि मुजफ्फरपुर के व्यापारियों ने स्पष्ट कहा कि उन दो देशों को छोड़ अन्य खाड़ी देशों में ही लीची भेजेंगे। मुजफ्फरपुर की लीची की खाड़ी देशों में मांग लखनऊ के कारोबारी ने बताया कि मुजफ्फरपुर की शाही और चाइना लीची की खाड़ी देशों में मांग बढ़ी है। वहां लीची भेजने में अधिक परेशानी भी नहीं होती है। यही कारण है कि प्रत्येक वर्ष निर्यात बढ़ रहा है। इस बार भी अच्छा निर्यात होने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।