बाइक व साइकिल की टक्कर में एक की मौत
वाल्मीकिनगर में शुक्रवार देर शाम बाइक और साइकिल के बीच टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दोनों सवार घायल हुए। साइकिल सवार खलील अंसारी की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें गोरखपुर ले जाया गया, जहाँ शनिवार को उनकी...

वाल्मीकिनगर, एक प्रतिनिधि। वाल्मीकिनगर थाने के हवाई अड्डा चौक के समीप शुक्रवार देर शाम में बाइक व साइकिल में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार भेड़िहारी रोहुआ टोला के अदालत शर्मा के पुत्र दहाड़ी शर्मा व साइकिल सवार रमपुरवा के खलील अंसारी (55) बुरी तरह घायल हो गये। सूचना पर एएसआई दिलीप कुमार के नेतृत्व में पहुंची 112 मोबाइल टीम ने घायलों को एपीएचसी में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखकर डॉक्टर ने दोनों को रेफर कर दिया। साइकिल सवार खलील अंसारी को परिजन लेकर गोरखपुर चले गये। इधर, दहाड़ी शर्मा को बगहा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शनिवार को इलाज के दौरान खलील अंसारी की मौत हो गई। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि बगहा-वाल्मीकिनगर पथ पर शुक्रवार शाम में हवाई अड्डा चौक पर तेज रफ्तार बाइक की टक्कर साइकिल से हो गई। हादसे में बाइक व साइकिल सवार बुरी तरह घायल हो गये। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची 112 मोबाइल टीम ने दोनों को वाल्मीकनगर एपीएचसी पहुंचाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।