Tragic Suicide of Businessman Due to Loan Pressure and Betrayal by Friends अपनो ने ही दिया दगा...कर्ज के दाबव में हिम्मत हार गए रुपेश, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsTragic Suicide of Businessman Due to Loan Pressure and Betrayal by Friends

अपनो ने ही दिया दगा...कर्ज के दाबव में हिम्मत हार गए रुपेश

Gorakhpur News - पत्नी ने एक दम्पत्ति और दो भाइयों को बताया आत्महत्या के लिए जिम्मेदार, दी तहरीरपत्नी ने एक दम्पत्ति और दो भाइयों को बताया आत्महत्या के लिए जिम्मेदार,

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 16 May 2025 07:07 AM
share Share
Follow Us on
अपनो ने ही दिया दगा...कर्ज के दाबव में हिम्मत हार गए रुपेश

पादरी बाजार। हिन्दुस्तान संवाद व्यापारी रुपेश को अपनों ने ही दगा दे दिया था। रुपेश ने एक दंपति को साढ़े सात लाख रुपये उधार दिया था, इसे जनवरी में उन्हें लौटाना था लेकिन दंपति आज-कल करता रहा और पैसा नहीं लौटाया। वहीं, ट्रेवल एजेंसी के साथियों ने रुपेश को चढ़ाकर दो गाड़ियां लोन पर निकलवा लिया। गाड़ी न चलने पर दो भाइयों ने बैंक की किस्त भरने का वादा कर गाड़ी खुद ले ली, लेकिन किस्त की रकम ही नहीं भरी। बैंक कर्ज के दबाव में रुपये इस कदर टूट गए कि उन्होंने जिंदगी से हार मान ली और मौत को गले लगा लिया।

शाहपुर इलाके के बसंत विहार कॉलोनी में मंगलवार को बैंक लोन और दोस्त को दिए रुपये नहीं मिलने पर रुपेश गुप्ता ने खुदकुशी कर ली थी। वह मेडिकल स्टोर के साथ ट्रेवल्स एजेंसी चलाते थे। रुपये की पत्नी प्रियांका गुप्ता ने गुरुवार को चार लोगों के खिलाफ शाहपुर पुलिस को तहरीर दी है। इन चार लोगों में एक दंपति और दो भइयों का नाम शामिल हैं। प्रियंका ने बताया कि उनके पति पर बैंक के अलावा किसी का कर्ज नहीं था। पति से कुछ लोगों ने पैसा लिया था पर लौटाया नहीं, वहीं ट्रेवल एजेंसी में कुछ लोगों ने भाड़ा दिलाने के नाम पर गाड़ियां लोन करा दीं उसमें भी धोखा किया। चारों तरफ से उनके पति पर इस कदर दबाव बढ़ गया था कि वह टूट गए। प्रियंका ने बताया कि रुपेश के एक दोस्त और उनकी पत्नी नेटवर्क कम्पनी में काम करते हैं, उन लोगों ने रुपेश को कम्पनी में पैसा लगाने के लिए कहा था। उनका कहना था कि इससे उन्हें लाभ होगा, आईडी बन जाएगी और चेन सिस्टम से यह काम करेगा। रुपेश ने पैसा लगाने से मना कर दिया पर उधार के रुप में इस वायदे पर पैसा दिया कि वे लोग जनवरी तक लौटा देंगे। जनवरी में जब पैसा नहीं मिला उसके बाद से रुपेश डिप्रेशन में आ गए। इस बीच गाड़ी के किस्त का भी दबाव बढ़ गया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।