Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरMurder of Two Brothers During Land Survey Sparks Outrage in Bhojpur

विशेष भूमि सर्वे पर रोक लगाने की मांग : गिरि

भोजपुर में भूमि सर्वे के दौरान दो सगे भाइयों की हत्या की निंदा करते हुए किसान नेता तारकेश्वर गिरि ने राज्य सरकार से मौजूदा सर्वे को रोकने की मांग की है। उन्होंने कहा कि 1962 के रिविजनल सर्वे के मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 10 Sep 2024 03:08 PM
share Share

मड़वन। एक संवाददाता भोजपुर में भूमि सर्वे की प्रक्रिया के दौरान हुए विवाद में दो सगे भाइयों की हत्या की ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के राज्य सचिव मंडल सदस्य सह किसान नेता तारकेश्वर गिरि ने निंदा की। मंगलवार को प्रेस बयान जारी करते हुए उन्होंने राज्य सरकार ने मौजूदा सर्वे पर रोक लगाने की मांग की।

कहा कि वर्ष 1962 में हुए रिविजनल सर्वे के लाखों मामला कोर्ट में लंबित हैं। बाद के दिनों में जो जमीन खरीद-बिक्री हुई उसका दाखिल-खारिज, खाता खेसरा और नाम में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां हुई हैं। इनको सरकार अब तक सुलझा नहीं पाई है और फिर से सर्वे करा रही है। इससे लोगों में आपसी विद्वेष बढ़ रहा है। सरकार तत्काल प्रभाव से इस पर रोक लगाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें