Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरIPS Vinay Tiwari Takes Charge as Muzaffarpur Rail SP Focuses on Passenger Safety

यात्रियों को सुरक्षित यात्रा मुहैया कराएगी रेल पुलिस : एसपी

मुजफ्फरपुर में आईपीएस विनय तिवारी ने रेल एसपी के रूप में कार्यभार संभाला। उन्होंने रेल यात्रा की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों के साथ बैठक की। तिवारी ने रेल में अपराधों की समस्या को हल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 16 Sep 2024 02:46 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। आईपीएस विनय तिवारी ने सोमवार को मुजफ्फरपुर रेल एसपी के रूप में योगदान दे दिया। इससे पहले रेल डीएसपी (मुख्यालय) निधि रानी ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर सभी रेल डीएसपी मौजूद रहे। योगदान देने के बाद उन्होंने रेल जिले के डीएसपी, इंस्पेक्टर व अन्य के साथ बैठक की। इससे पहले विनय तिवारी समस्तीपुर के एसपी थे।

कंबाइन बिल्डिंग स्थित अपने कार्यालय में कहा कि उन्हें पहली बार रेल एसपी का पद मिला है। जिला पुलिस और रेल पुलिस की पुलिसिंग में भिन्नता है। पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रेल पुलिसिंग को जाना है। उन्होंने कहा कि रेलयात्रियों को सुरक्षित यात्रा मुहैया कराएंगे। रेलकर्मियों को काम करने का बेहतर माहौल देंगे। उन्होंने कहा कि रेल में विशिष्ट प्रकार के अपराध होते हैं। यात्री सुरक्षा सर्वोच्च है। अपराध नेटवर्क व सिंडिकेट पर काम करेंगे। अपने अधीनस्थों से भी कराएंगे। इसकी रणनीति भी तैयार कर रहे हैं। रेलवे के अधिकारी व आरपीएफ से समन्वय स्थापित कर अपराध नियंत्रण के लिए काम करेंगे। पुलिसकर्मी भी रेल में पुलिसिंग के दौरान कई तरह की चुनौतियों का सामना करते हैं। उनके लिए भी विशेष रणनीति तैयार करेंगे। उसे अविलंब लागू भी करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें