Bihar Film Shooting Locations Officials Neglect Listing Suitable Sites फिल्मों की शूटिंग के लिए 22 जिले नहीं दे सके लोकेशन, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBihar Film Shooting Locations Officials Neglect Listing Suitable Sites

फिल्मों की शूटिंग के लिए 22 जिले नहीं दे सके लोकेशन

बिहार में फिल्मों की शूटिंग के लिए उपयुक्त स्थलों की खोज में अधिकारी रुचि नहीं ले रहे हैं। कला संस्कृति एवं युवा विभाग ने नाराजगी जताई है कि केवल छह जिलों ने ही अपने उपयुक्त स्थलों की सूची दी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 16 May 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
फिल्मों की शूटिंग के लिए 22 जिले नहीं दे सके लोकेशन

मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता/कुंदन कुमार। बिहार में फिल्मों की शूटिंग के लिए उपयुक्त स्थलों की खोज में अधिकारी रुचि नहीं ले रहे हैं। बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति के तहत राज्य में फिल्म निर्माण और शूटिंग करने की स्थिति में करों में छूट के साथ अनुदान का प्रावधान किया गया है, लेकिन जिलों द्वारा शूटिंग के लिए उपयुक्त स्थलों की सूची नहीं दी जा रही है। इसको लेकर कला संस्कृति एवं युवा विभाग ने नाराजगी जतायी है। विभाग ने बताया है कि तमाम प्रयासों के बावजूद अबतक छह जिलों ने ही अपने यहां के उपयुक्त स्थलों की सूची विभाग को सौंपी है। राज्य सरकार बिहार में फिल्मों के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए यह कवायद कर रही है।

इसके लिए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड व फिल्म निर्माताओं को शूटिंग के लिए उपयुक्त स्थलों की सूची देनी है। उन स्थलों पर शूटिंग के लिए आवश्यक सुविधाएं व सुरक्षा भी मुहैया कराने की तैयारी करनी है। इससे पहले कला संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव प्रणव कुमार ने मार्च महीने में ही सभी जिलाधिकारियों से सूची की मांग की थी। इसके आधार पर खगड़िया, जहानाबाद, गया, बांका, औरंगाबाद व शेखपुरा ने ही अपने अपने जिले में उपलब्ध लोकेशन की जानकारी दी है। राज्य सरकार के निर्देश पर विभाग की निदेशक रूबी ने सभी जिलों को शूटिंग के लिए संभावित स्थलों की सूची जल्द देने का निर्देश दिया है, ताकि सूची के आधार पर काम शुरू कराया जा सके। सूची में देनी है स्थलों के बारे में यह जानकारी विभाग ने कहा है कि जिलों द्वारा यह सूची क्रमवार संख्या में भेजी जाए। सबसे पहले स्थल का जिक्र होना चाहिए। उसके बाद स्थल की ऐतिहासिकता, धार्मिक स्थल, प्राकृतिक स्थल, शैक्षणिक संस्थाान, बाजार या व्यावसायिक क्षेत्र, किला या महल, पुरातात्विक स्थल के संबंध में जानकारी होनी चाहिए। इसके साथ ही उस स्थल से संबंधित प्रखंड, नजदीकी रेलवे स्टेशन, रेलवे स्टेशन से दूरी, नजदीकी हवाई अड्डा, स्थल के उपयोग के लिए निर्धारित शुल्क और स्थान के स्वामित्व के बारे में जानकारी देनी होगी। उल्लेखनीय है कि जिन 32 जिलों ने शूटिंग के लिए संभावित स्थलों की सूची नहीं दी है, उनमें मुजफ्फरपुर भी शामिल है। जिले में कई धार्मिक, साहित्यिक, शैक्षणिक, और पुरातात्विक स्थल हैं, जो शूटिंग के लिहाज से उपयुक्त हैं। यदि इन स्थलों की सूची भेजी जाएगी तो वहां आधारभूत संरचना का विकास हो सकेगा और इससे सरकार को राजस्व की भी प्राप्ति होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।