Hindi Newsबिहार न्यूज़Mute girl gangraped in Katihar two men tied her hands legs and did brutality

कटिहार में गूंगी युवती से गैंगरेप, हाथ-पैर बांधकर दो लोगों ने मक्के के खेत में की दरिंदगी

कटिहार जिले के बरारी के एक गांव में शुक्रवार को घास काटने गई एक गूंगी युवती से दो लोगों ने दरिंदगी की। पुलिस गैंगरेप के आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, बरारी (कटिहार)Sat, 1 Feb 2025 06:29 AM
share Share
Follow Us on
कटिहार में गूंगी युवती से गैंगरेप, हाथ-पैर बांधकर दो लोगों ने मक्के के खेत में की दरिंदगी

बिहार के कटिहार जिले में एक युवती से गैंगरेप का शर्मनाक मामला सामने आया है। घटना बरारी थाना क्षेत्र के एक गांव की है। गांव के बहियार में घास काटने गई एक गूंगी युवती के साथ दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने घटनास्थल से पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया।

परिजन के मुताबिक 20 वर्षीय युवती गांव की एक अन्य महिला के साथ शुक्रवार को दोपहर बाद करीब 2 बजे बहियार में घास काटने गई थी। घास काटते-काटते वह साथ गई महिला से दूर हो गई। इसी बीच दो बाइक सवार वहां पहुंचे और युवती को मक्के के खेत में ले जाकर उसके हाथ-पैर बांधकर उसका गैंगरेप किया।

इस बीच साथ गई महिला उसे तलाशने लगी। उसे आता देख दोनों युवक बाइक छोड़ मौके से भाग निकले। महिला मक्के के खेत में पहुंची तो युवती के हाथ-पैर बंधे थे और वह अर्द्धनग्न हालत में थी। उसने युवती के परिजनों को इसकी सूचना दी। गांव के लोगों ने घटना की जानकारी डायल 112 पर दी।

ये भी पढ़ें:सुबह 10 साल की बच्ची से रेप, दोपहर में टीचर को गोली मारी; बिहार में क्या हो रहा

पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। एसडीपीओ टू धर्मेंद्र कुमार ने घटनास्थल पर जांच की। फोरेंसिक टीम ने भी जांच की है। परिजनों ने जिन युवकों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है, उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें