Tarapur Bar Association Announces Election Schedule for May 29 विधिज्ञ संघ तारापुर ने चुनाव की तिथि की किया घोषणा, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsTarapur Bar Association Announces Election Schedule for May 29

विधिज्ञ संघ तारापुर ने चुनाव की तिथि की किया घोषणा

तारापुर विधिज्ञ संघ ने चुनाव की घोषणा की है। चुनाव 29 मई को होंगे, जिसमें नामांकन 20 और 21 मई को किया जाएगा। नामांकन पत्र की जांच 22 मई को होगी। नाम वापसी 23 मई को की जा सकेगी। मतदान 29 मई को सुबह...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 16 May 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
विधिज्ञ संघ तारापुर ने चुनाव की तिथि की किया घोषणा

तारापुर, निज संवाददाता। विधिज्ञ संघ तारापुर ने चुनाव की घोषणा चुनाव पदाधिकारी अधिवक्ता सुदर्शन सिंह के द्वारा कर दी गई है। जानकारी देते हुए संघ के महासचिव अधिवक्ता राजेश कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव 29 मई को निष्पक्ष होना है। चुनाव में विभिन्न पदों पर नामांकन कराने के लिए अभ्यर्थी 20 व 21 मई को 11 बजे पूर्वाह्न से 03 बजे अपराह्न तक अपना नामांकन पर्चा दायर कर सकेंगे। दायर नामांकन पत्र की जांच 22 मई को दिन के 11 से दोपहर 03 बजे तक किया जायेगा। चुनाव से अपना नाम वापसी चाहने वाले अभ्यर्थी 23 मई को दिन के 11बजे से दोपहर 03 बजे तक ले सकेंगे।

29 मई को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 10:30 बजे से संध्या 05 बजे तक मतदाता अपने पक्ष के उम्मीदवार को निष्पक्ष मतदान कर सकेंगे। चुनाव समापन के ठीक आधे घंटे बाद यानि 05:30 बजे संध्या में मतगणना के कार्य को पूरी निष्पक्षता के साथ चुनाव पदाधिकारी के समक्ष किया जायेगा। चुनाव परिणाम की घोषणा होने पर 30 मई को संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों को दिन के 11 बजे से विधिवत शपथ दिलाकर नये पद कि जिम्मेदारी सौंपी जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।