Police Raid on Notorious Criminal Sanjay Singh s Hideout Three Arrested रेड में दियारा का कुख्यात संजय सिंह फरार, गिरोह के 03 अपराधी गिरफ्तार, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsPolice Raid on Notorious Criminal Sanjay Singh s Hideout Three Arrested

रेड में दियारा का कुख्यात संजय सिंह फरार, गिरोह के 03 अपराधी गिरफ्तार

मुंगेर में संजय सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी की। संजय सिंह भागने में सफल रहा, जबकि उसके तीन साथी गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 15 May 2025 02:53 AM
share Share
Follow Us on
रेड में दियारा का कुख्यात संजय सिंह फरार, गिरोह के 03 अपराधी गिरफ्तार

मुंगेर, निज संवाददाता । गिरोह के साथ आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे संजय सिंह की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार की शाम एसपी के निर्देश पर डीएसपी सदर के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना की पुलिस और एसटीएफ ने तारापुर दियारा स्थित संजय सिंह के बासा पर छापेमारी की। पुलिस संजय सिंह के बासा को चारो ओर से घेराबंदी कर रही थी। पुलिस के पहुंचने की भनक लगने पर बासा से निकल कर चार अपराधी भागने लगे। इस दरम्यान कुख्यात संजय सिंह फरार होने में कामयाब रहा। जबकि उसके गिरोह के 03 अपराधियों को आग्नेयास्त्र के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अपराधियों में पटना जिला के पचमहला थाना क्षेत्र के जंजीरा डुमरा निवासी भवेश उर्फ भवीश कुमार, झारखंड साहिबगंज जिला के जिरुवाबाड़ी थानान्तर्गत रामपुर दियारा निवासी जोगी चौधरी और खगड़िया जिला के बेलदौर थानान्तर्गत गवास बिन्दटोला निवासी जाटो सिंह शामिल है। तलाशी के दौरान इन अपराधियों के पास से पुलिस ने 02 देशी कट्टा और 14 जिन्दा कारतूस और 02 मोबाइल पुलिस ने बरामद किया। इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष श्रीराम कुमार सिंह के आवेदन पर मुफस्सिल थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तीनों अपराधी को बुधवार को जेल भेज दिया गया। जबकि फरार अपराधी संजय सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि संजय सिंह दियारा में अपने गिरोह के सदस्यों के साथ कई आपराधिक घटना को अंजाम दे चुका है। मंगलवार को गुप्त सूचना मिली थी कि संजय सिंह अपने गिरोह के सदस्यों के साथ किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। सूचना सत्यापन के पश्चात सदर डीएसपी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में टीम को संजय सिंह के तारापुर दियारा स्थित बासा पर छापेमारी का निर्देश दिया गया। टीम में एसटीएफ, मुफस्सिल थाना के अपर थानाध्यक्ष व सशस्त्र बल के अलावा जिला आसूचना इकाई टीम के सदस्य भी शामिल थे। टीम तारापुर दियारा स्थित संजय सिंह के बासा के पास पहुंच कर घेराबंदी कर रही थी। तभी पुलिस के पहुंचने की भनक लगने पर 4 अपराधी भागने लगे। भाग रहे 03 अपराधियों को खदेड़ कर पुलिस ने पकड़ लिया। जबकि संजय सिंह भागने में सफल रहा। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।