डॉ. संदीप कुमार टाटा बने विश्वविद्यालय पीजी बॉटनी विभाग के नए विभागाध्यक्ष
मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार ने डॉ. संदीप कुमार टाटा को स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान विभाग का नया विभागाध्यक्ष नियुक्त किया है। डॉ. टाटा बीआरएम कॉलेज में सहायक प्राध्यापक हैं और...

मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार ने डॉ. संदीप कुमार टाटा को विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान विभाग (बॉटनी) का नया विभागाध्यक्ष नियुक्त किया है। डॉ टाटा अगले आदेश तक अपने पद पर बने रहेंगे और अपना वेतन एवं भत्ते अपने मूल महाविद्यालय बीआरएम कॉलेज, मुंगेर से ही प्राप्त करते रहेंगे। यह निर्णय विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सुचारू रूप से विभागीय संचालन और अकादमिक गतिविधियों के निरंतरता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने कुलपति के आदेश से बीते मंगलवार को एक अधिसूचना जारी किया था। इस अधिसूचना के आलोक में डॉ टाटा ने बुधवार को विश्वविद्यालय में आकर विभाग में अपना योगदान दिया।
डॉ. टाटा वर्तमान में बीआरएम कॉलेज, मुंगेर में वनस्पति विज्ञान विभाग में सहायक प्राध्यापक (सीनियर स्केल) के पद पर कार्यरत हैं और विभाग के वरिष्ठतम भी शिक्षक हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।