New Deputy Superintendent Inspects Hospital Finds Medical Staff Absent निरीक्षण में कुष्ठ नियंत्रण कार्यालय से गायब मिले सभी कर्मी, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsNew Deputy Superintendent Inspects Hospital Finds Medical Staff Absent

निरीक्षण में कुष्ठ नियंत्रण कार्यालय से गायब मिले सभी कर्मी

मुंगेर के सदर अस्पताल में नए उपाधीक्षक डा. राम प्रवेश प्रसाद ने ओपीडी और जिला कुष्ठ नियंत्रण कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में सभी चिकित्सक गायब मिले, केवल एक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी मौजूद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 16 May 2025 02:59 AM
share Share
Follow Us on
निरीक्षण में कुष्ठ नियंत्रण कार्यालय से गायब मिले सभी कर्मी

मुंगेर, निज संवाददाता। सदर अस्पताल के नए उपाधीक्षक डा. राम प्रवेश प्रसाद ने पदभार ग्रहण करने के दूसरे दिन गुरुवार की सुबह अस्पताल के ओपीडी और जिला कुष्ठ नियंत्रण कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। सुबह 10 बजे निरीक्षण के दौरान जिला कुष्ठ नियंत्रण में सभी चिकित्सक व कर्मी गायब मिले। वहां मात्र एक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी मौजूद मिला। ओपीडी में दंत चिकित्सक डा. पुतुल कुमारी काफी विलंब से पहुंची। जबकि जीओपीडी में डा. रूपेश की जगह पारा मेडिकल कर्मी उपस्थित मिला। पूछे जाने पर बताया गया डा.रूपेश पोस्टमार्टम रिपोर्ट लिखने गए हैं। जबकि ओपीडी में कुत्ता काटने की सुई एक पारा मेडिकल कर्मी को देते हुए उपाधीक्षक ने देखा।

उपाधीक्षक डा. रामप्रवेश प्रसाद ने बताया कि सभी चिकित्सकों को पहले दिन हिदायत दी गई है कि समय से ड्यूटी पहुंचे और मरीजों का इलाज करें। साथ ही हिदायत दी कि अगले दिन विलंब से आने वालों के विरूद्ध स्पष्टीकरण सहित सिविल सर्जन से विभागीय कार्रवाई के लिए पत्राचार किए जाने की बात कही। अस्पताल प्रबंधक को निर्देश दिया कि कुत्ता काटने की सुई किसी कीमत पर पारा मेडिकल कर्मी नहीं लगाए। सुई देने के लिए सरकारी स्टाफ की तैनाती का प्रबंध कराने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।