Munger University Students Protest Over Exam Results Delay and Enrollment Issues छात्रों की अनदेखी से विश्वविद्यालय परिसर में उबाल, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMunger University Students Protest Over Exam Results Delay and Enrollment Issues

छात्रों की अनदेखी से विश्वविद्यालय परिसर में उबाल

क्षा विभाग की उदासीनता एवं लापरवाही से तंग आकर कई छात्र-छात्राएं बुधवार को विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू कार्यालय में धरना पर बैठ गए। धरना पर बैठे छात्

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 16 May 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
छात्रों की अनदेखी से विश्वविद्यालय परिसर में उबाल

मुंगेर, एक संवाददाता। परीक्षा विभाग की उदासीनता एवं लापरवाही से तंग आकर कई छात्र-छात्राएं बुधवार को विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू कार्यालय में धरना पर बैठ गए। धरना पर बैठे छात्र-छात्राओं का कहना था कि, परीक्षा विभाग की गलती के कारण न केवल उनका परीक्षा परिणाम रुका हुआ है, बल्कि वे न तो अगली कक्षा में नामांकन ले पा रहे हैं और न ही आगामी परीक्षाओं का फॉर्म भर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम छात्र-छात्राएं पिछले एक महीने से लेकर छह महीने तक विश्वविद्यालय के चक्कर लगा चुके हैं, परंतु परीक्षा नियंत्रक और अन्य संबंधित अधिकारी उन्हें सिर्फ आश्वासन देकर वापस लौटा रहे हैं।

एक छात्र ने कहा कि, मैंने स्क्रूटनी के लिए आवेदन दिया था, लेकिन अभी तक उसका परिणाम नहीं आया है। जबकि, आज बिना विलंब शुल्क के थर्ड पार्ट का परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि है। यदि फॉर्म भरने की तिथि नहीं बढ़ाई गई मुझे विभाग की गलती की सजा मिलेगी और विलंब के साथ फॉर्म भरना पड़ेगा। उनका कहना था कि, तपती धूप और प्रचंड गर्मी में भी वे लगातार अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं, लेकिन परीक्षा विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। हम डीएसडब्ल्यू के समक्ष अपनी समस्या को लेकर धरना पर बैठने को मजबूर हो गए हैं। वे सवाल कर रहे थे कि, क्या अब 'धैर्य की परीक्षा' भी विश्वविद्यालय के सिलेबस में जोड़ दी गई है? इसके साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन एवं परीक्षा विभाग से जल्द- से- जल्द उचित समाधान की मांग की है, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित रह सके। कहते हैं डीएसडब्ल्यू: रिजल्ट संबंधी समस्या से लगभग 370 छात्र-छात्राएं ग्रसित थे। इनमें से अधिकांश की समस्याओं का समाधान कर दिया गया है और उन्हें उनका रिजल्ट प्रदान किया गया है। शेष बचे हुए छात्र-छात्राओं का भी रिजल्ट अगले दो-तीन दिन में जारी कर दिया जाएगा। जब तक ऐसे सभी छात्र-छात्राओं को रिजल्ट नहीं दे दिया जाता है तब तक नामांकन एवं परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई जाती रहेगी। किसी भी छात्र एवं छात्रा के भविष्य के साथ खिलवाड़ होने नहीं दिया जाएगा। -प्रो. देवराज सुमन, डीएसडब्ल्यू, मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर कहते हैं कुलपति: बड़े पैमाने पर छात्र-छात्राओं के रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है। यह कहीं- ना- कहीं परीक्षा विभाग में कमी को दर्शाती है। ऐसे में परीक्षा विभाग में आमूलचूल सुधार की जरूरत है। यह सुधार शीघ्र ही किया जाएगा। किसी भी छात्र-छात्राओं के करियर का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। -प्रो. संजय कुमार, कुलपति, मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।