मुंविवि के आउटसोर्सिंग कर्मी बैठे बेमियादी धरना पर
मुंगेर विश्वविद्यालय के आउटसोर्सिंग कर्मियों ने 17 महीने के बकाए मानदेय को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की टालमटोल रवैये के खिलाफ नारेबाजी करते हुए, उन्होंने तालाबंदी...

मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। 17 महीने के बकाए का मानदेय को लेकर मुंगेर विश्वविद्यालय के आउटसोर्सिंग कर्मियों गुरुवार से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए। साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन की टालमटोल रवैए को लेकर जमकर नारेबाजी की। साथ ही आज विश्वविद्यालय में तालाबंदी करने की घोषणा की। गुरुवार को धरना के पहले दिन धरना के दौरान अधिकारियों के नहीं आने और वार्ता नहीं होने के बाद अब आउटसोर्सिंग कर्मी शुक्रवार को विश्वविद्यालय में धरना के साथ तालाबंदी करने का निर्णय लिया है। इसके लिए आउटसोर्सिंग कर्मियों ने कुलपति सहित सभी अधिकारियों को पत्र सौंपा है। धरना पर बैठे आउटसोर्सिंग कर्मियों ने बताया कि विश्वविद्यालय बार-बार मानदेय भुगतान को लेकर टालमटोल रवैया अपना रहा है।
अपने लंबित मानदेय भुगतान की मांग को लेकर आउटसोर्सिंग कर्मी 07 मई को ही धरने पर बैठने वाले थे। उस दौरान नए वित्त पदाधिकारी ने आश्वासन दिया था कि 15 मई तक आउटसोर्सिंग कर्मियों को 05 महीने के मानदेय का भुगतान कर दिया जाएगा। पर अबतक विश्वविद्यालय की ओर से मानदेय भुगतान को लेकर कोई प्रयास नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने एजेंसी के साथ हुए करार के बावजूद अब विश्वविद्यालय प्रशासन कम दर पर मानदेय देने की बात कह रहा है। उन्होंने कहा कि 17 माह से मानदेय नहीं मिलने के कारण आउटसोर्सिंग कर्मी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसके बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन मानदेय भुगतान को लेकर टालमटोल कर रहा है। आज तालाबंदी करेंगे मुंविवि के आउटसोर्स कर्मी - अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे आउटसोर्सिंग कर्मी शुक्रवार को विश्वविद्यालय में तालाबंदी करेंगे। इसको लेकर आउटसोर्सिंग कर्मियों ने कुलपति, कुलसचिव, डीएसडब्ल्यू, प्राक्टर सहित पूरबसराय थाने को भी पत्र दिया है। इसमें आउटसोर्सिंग कर्मियों ने बताया कि विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी के मौखिक आदेश पर 15 मई तक पांच महीने का मानदेय दिए जाने का आश्वासन दिया गया था। 15 मई को मानदेय नहीं मिलने के बाद आउटसोर्सिंग कर्मियों ने हड़ताल किया है। इसके तहत 16 मई शुक्रवार को विश्वविद्यालय में हड़ताल के साथ तालाबंदी करने का निर्णय लिया गया है। ---------------------------------------------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।