Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरAnnual Meeting of Harsh Sankul Sangh in Kharagpur Highlights Women s Livelihood Initiatives

जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति में तृतीय वार्षिक आम सभा का आयोजन

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। गुरुवार को प्रखंड के हर्ष संकुल संघ इस संकुल संघ

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 19 Sep 2024 06:54 PM
share Share

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। गुरुवार को प्रखंड के हर्ष संकुल संघ इस संकुल संघ का तीसरा वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जीविका के जिला प्रबंधक सूक्ष्म वित्त सुशील कुमार पासवान, सतत् जीविकोपार्जन नोडल अजय कुमार सिंह, प्रशिक्षण अधिकारी प्रशांत कुमार सिंह एवं संकुल संघ की दीदी सुनीता देवी, गीता देवी, पिंकी देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम में संकुल संघ से जुड़ी कुल 362 अंशधारक दीदी ने भाग लिया। जिसमे पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान किए गए कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया।

इस कार्यक्रम में संघ से जुड़ी कई दीदी ने अपनी बातें रखी। जिला प्रबंधक सूक्ष्म वित्त सुशील कुमार पासवान ने कहा कि हर्ष संकुल संघ का गठन 2018 में किया गया था। इस संकुल संघ के कार्यक्षेत्र में कुल 6 पंचायत है। जिसमे कुल 691 समूह संचालित है। जिसमे कुल 7127 दीदी जुड़ी हुई है। जिसके सफल बैंकिंग कार्य के लिए कुल 4 बैंक ब्रांच से जुड़ा हुआ है। ये जीविका दीदी अपने आमदनी के लिए जीविका के सहयोग से विभिन्न जीविकोपार्जन गतिविधि से जुड़ी हुई है। इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए अनुराग कुमार, प्रभाकर कुमार, निशा कुमारी, राखी कुमारी, सोनी कुमारी, डोली कुमारी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें