माध्यमिक वद्यिालय सिसवा खरार के वर्ग 6 से 8 के छात्र-छात्राओं को दूसरे पंचायत के वद्यिालय में शफ्टि करने को
कल्याणपुर में पीएम श्री योजना के तहत माध्यमिक विद्यालय सिसवा खरार के छात्रों को सिसवा पटना के नवल किशोर विद्यालय में शफ्टि करने को लेकर अभिभावकों में आक्रोश है। अभिभावकों का कहना है कि इससे बच्चों को...

कल्याणपुर। निसं पीएम श्री योजना के तहत माध्यमिक वद्यिालय सिसवा खरार पंचायत के वर्ग 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को सिसवा पटना पंचायत के नवल किशोर उच्चतर माध्यमिक वद्यिालय पीएम श्री वद्यिालय में शफ्टि करने को लेकर अभिभावकों में आक्रोश है। वहीं वद्यिालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक भूलन बैठा ने डीएम व डीइओ को आवेदन देकर छात्र छात्राओं को दूसरे वद्यिालय में शफ्टि नहीं कर मूल वद्यिालय में रखने का नर्दिेश जारी करने का आग्रह किया है। अभिभावकों का कहना है कि यदि इस वद्यिालय के बच्चों को सिसवा पटना पंचायत के वद्यिालय में शफ्टि किया जाता है तो उन्हें दो से तीन किलोमीटर की दूरी तय कर वद्यिालय जाना पड़ेगा।
जिससे वद्यिालय जाने वाले छात्र छात्राओं को कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। अभिभावकों में लाल किशोर दूबे, नन्द किशोर दूबे, फिरोज अंसारी, प्रमोद सहनी, रामलाल राम आदि का कहना है कि हमारे पंचायत का इकलौता संकुल वद्यिालय है । जिसे अन्य वद्यिालय में वर्ग 6 से 8 के बच्चों को शफ्टि करने की आदेश दिया गया है। अधिकारी के इस नर्णिय से दलित, महादलित सहित सभी वर्ग के बच्चों की शक्षिा बाधित होगी। हमारे घर से वद्यिालय की दूरी कम है । जबकि दूसरे हाई स्कूल में शफ्टि होने पर इसकी दूरी लगभग 3 से 4 किलोमीटर हो जाएगी। डीएम से आग्रह है उक्त वद्यिालय के क्लास को यथावत रहने दिया जाए ताकि हमारे बच्चे की शक्षिा सुरक्षित वातावरण में हो सके। वहीं वद्यिालय के प्रभारी व शक्षिकों का कहना है कि इस वद्यिालय में मध्य वद्यिालय व प्लस टू माध्यमिक वद्यिालय एक ही कैम्पस में चलता है। उनका कहना है कि यदि वर्ग 6 से 8 के बच्चों को पीएम श्री वद्यिालय में शफ्टि किया जाता है तो इस वद्यिालय में नौवीं में छात्रों का नामांकन नहीं हो पायेगा। अतः शक्षिा विभाग को इस समस्या पर छात्र छात्राओं के हित में विचार करना चाहिए। वद्यिालय शक्षिा समिति के अध्यक्ष सुखित साह सहित सैकड़ों अभिभावकों ने वर्ग 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को दूसरे वद्यिालय में शफ्टि नहीं करने को लेकर शक्षिा विभाग के अपर सचिव सहित संबंधित पदाधिकारियों को पत्र लिखा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।