परमिट नियमों के उल्लंघन में धरे कई वाहन, सीज
Pilibhit News - परिवहन आयुक्त के निर्देश पर 15 से 17 मई तक अनाधिकृत वाहनों की चेकिंग के लिए अभियान शुरू किया गया। कई वाहनों को परमिट के उल्लंघन में पकड़ा गया, जिनमें से कुछ का चालान और कुछ को सीज किया गया। एआरटीओ...

परिवहन आयुक्त के निर्देशों के क्रम में पूरे सूबे में तीन दिवसीय अनाधिकृत वाहनों को चेकिंग करने का अभियान जिले में शुरू हो गया। यह अभियान पंद्रह से 17 मई तक चलाया जाएगा। कई वाहन परमिट शर्तों के उल्लंघन में धरे गए। कुछ का चालान और कुछ वाहन सीज कर दिए गए। उपसंभागीय परिवहन अधिकारी समेत टीमों ने जिले के विभिन्न मार्गों पर संचालित हो रहे वाहनों की सघन चेकिंग की। चेकिंग के दौरान तीन बसें जो परमिट शर्तों का उल्लंघन करते हुए संचालित होती पाई गई। इन दो बसों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। इसी प्रकार दो ईको वाहन जो उत्तराखंड राज्य में पंजीकृत थे।
अनाधिकृत रूप से सवारियों का परिवहन करते पाए गए। इनको सीज कर दिया गया। उक्त कार्रवाई के साथ निर्धारित क्षमता से अधिक माल का परिवहन करते पाए गए दो ओवर लोड वाहन के विरुद्ध सीज एवं पांच अन्य वाहनों के टैक्स समाप्त, फिटनेस समाप्त पाये जाने पर चालान की कार्रवाई की गई। इस प्रकार चार वाहनों के विरुद्ध सीज एवं सात वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई। एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अनाधिकृत संचालित होने वाले वाहनों के विरुद्ध यह विशेष अभियान 17 मई तक निरंतर चालू रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।