देहरादून के मिलिट्री स्टेशन को 2 बार हैक करने की हुई कोशिश, ऐसे भेजे गए मैसेज
देहरादून के क्लेमनटाउन कैंट क्षेत्र स्थित मिलिट्री पुलिस स्टेशन के सर्वर सिस्टम को हैक करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। साइबर अपराधियों की ओर से साइबर हमले का प्रयास करते हुए एपीके फाइल और पाक का नाम जोड़ते हुए कुछ संदिग्ध मैसेज भेजे गए।

देहरादून के क्लेमनटाउन कैंट क्षेत्र स्थित मिलिट्री पुलिस स्टेशन के सर्वर सिस्टम को हैक करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। साइबर अपराधियों की ओर से साइबर हमले का प्रयास करते हुए एपीके फाइल और पाक का नाम जोड़ते हुए कुछ संदिग्ध मैसेज भेजे गए। इस मामले में सेना की ओर से साइबर अपराध थाने में शिकायत दी गई थी। शिकायत के आधार पर क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने बुधवार को केस दर्ज कर मामले की जांच शरू कर दी है।
शिकायत के अनुसार, मिलिट्री पुलिस कंट्रोल रूम (एमपीसीआर) को 4 और 5 मई को संदिग्ध मैसेज मिले। इन मैसेज में यूनिट की सुरक्षा से संबंधित जानकारी हासिल करने की कोशिश की गई। दोनों दिन अलग-अलग नंबरों से मैसेज आए थे।
पहले दिन पाक-इंडिया का नाम जोड़ते हुए कुछ अधूरा संदेश और एपीके फाइल भेजी गई। दूसरे दिन नई एसओपी और पॉलिसी मई-2025 के नाम से एपीके फाइल भेजी गई। हालांकि फाइल को डाउनलोड नहीं किया गया। अगर डाउनलोड कर फाइल इंस्टॉल की गई होती तो स्टेशन का सैन्य सिस्टम हैक हो सकता था।
सेना की ओर से इसे साइबर हमले का प्रयास मानते हुए 7 मई को साइबर अपराध थाने में शिकायत दी गई। हालांकि, क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने इस मामले में बुधवार शाम को केस दर्ज किया है।
क्लेमनटाउन थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि साइबर अपराध थाने से मिली रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन मोबाइल नंबरों की जांच की जा रही है, जिनका उपयोग संदेश भेजने के लिए किया गया।
बता दें कि, बीते माह कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया है। इस घटना के बाद भारत की ओर से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई जवाबी कार्रवाई से दोनों देशों के बीच सीमा पर सैन्य संघर्ष बढ़ गया था। इस दौरान पुलिस द्वारा लोगों से साइबर हमलों से बचने के लिए अलर्ट किया गया है।