Hindi Newsबिहार न्यूज़mother and daughter dead body found hanging from tree in muzaffarpur

लीची के पेड़ पर लटकी मां-बेटी की डेड बॉडी, बिहार में डबल मर्डर की आशंका से दहशत; साड़ी को बनाया फंदा

  • हत्या से पहले माँ ने काफी संघर्ष किया है। उसका पेटीकोट मिट्टी से सना हुआ है। हाथ, चेहरा, बाल और कपड़े की स्थिति से अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला के साथ गलत भी किया गया है। शव लटके होने की सूचना पर आसपास के गांव के लोग मौके पर जुट गए।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, मुजफ्फरपुरTue, 18 March 2025 09:40 AM
share Share
Follow Us on
लीची के पेड़ पर लटकी मां-बेटी की डेड बॉडी, बिहार में डबल मर्डर की आशंका से दहशत; साड़ी को बनाया फंदा

बिहार में अहले सुबह मां-बेटी की डेड बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई है। मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना के पिलखी गांव में बगीचे में लीची के पेड़ पर एक ही फंदे में माँ और उसकी तीन साल की मासूम बेटी का शव लटका मिला है। आसपास के ग्रामीण दोनों की हत्या कर शव लटकाये जाने की आशंका जता रहे हैं। महिला की साड़ी उतारकर उसका फंदा बनाया गया है। साड़ी की एक छोर में माँ और दूसरी छोर से बेटी का शव लटका मिला है।

हत्या से पहले माँ ने काफी संघर्ष किया है। उसका पेटीकोट मिट्टी से सना हुआ है। हाथ, चेहरा, बाल और कपड़े की स्थिति से अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला के साथ गलत भी किया गया है। शव लटके होने की सूचना पर आसपास के गांव के लोग मौके पर जुट गए। हालांकि किसी ने भी शवों की पहचान नहीं की है। पुलिस आसपास के गांव के जनप्रतिनिधियों को तस्वीर भेज कर पहचान कराने की कोशिश में जुटी है।

ये भी पढ़ें:बिहार में भाई के साथ जा रही लड़की को चाकू गोद मार डाला, लव अफेयर में मर्डर
ये भी पढ़ें:पत्नी परेशान करती है, पटना में पति ने प्रताड़ना का आरोप लगा की आत्महत्या

मृतक महिला और बच्ची के राहगीर होने की भी आशंका है। सकरा पुलिस ने हत्या के बिंदु पर साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया है। सकरा थानेदार राजू पाल ने कहा कि शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे है।

ये भी पढ़ें:मेड इन बिहार रेल इंजन की दुनिया में बनेगा पहचान, रेल मंत्री का ऐलान
ये भी पढ़ें:बिहार में नौकरी का मौका, इस विभाग में होंगी 3500 से ज्यादा नियुक्तियां
अगला लेखऐप पर पढ़ें