बिहार में भाई के साथ जा रही लड़की को सरेराह चाकू गोद मार डाला, लव अफेयर में मर्डर
- छोटे भाई ने बताया है कि वह बहन के साथ बाजार से पैदल लौट रहा था। मलाही टोला ट्रांसफार्मर के पास बदमाश ने अचानक बहन पर चाकू से हमला कर दिया। राहगीरों ने बदमाश का पीछा भी किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण वह भाग निकला।

अब बिहार में सरेराह एक लड़की की चाकू गोद कर हत्या कर दी गई है। मोतिहारी जिले के रामगढ़वा बाजार के मलाही टोला स्थित ट्रांसफार्मर के समीप सोमवार की देर शाम अंजली कुमारी को चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी। वह अपने छोटे भाई के साथ रामगढ़वा बाजार से अपने गांव नवकठवा लौट रही थी। चाकू मारने के बाद युवक चाकू लहराते मेन रोड से भाग गया।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग का रहा है। पुलिस बदमाश को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। मृत युवती नवकठवा गांव निवासी विपीन महतो की पुत्री है।
घटना के संबंध में छोटे भाई ने बताया है कि वह बहन के साथ बाजार से पैदल लौट रहा था। मलाही टोला ट्रांसफार्मर के पास बदमाश ने अचानक बहन पर चाकू से हमला कर दिया। राहगीरों ने बदमाश का पीछा भी किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण वह भाग निकला। बहन को स्थानीय लोग इलाज के लिए पीएचसी ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। भाई ने बदमाश की पहचान कर पुलिस को बताया है।
घटना की सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार , इंस्पेक्टर अशोक कुमार पाण्डेय व थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार पीएचसी पहुँचकर घटना की जानकारी ली व हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।