Hindi Newsबिहार न्यूज़jobs in land and revenue department bihar minister sanjay sarawagi announced

गुड न्यूज! बिहार में नौकरी का पाने का मौका, इस विभाग में होंगी 3500 से ज्यादा नियुक्तियां

  • Jobs In Bihar: राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी विभागीय बजट पर सरकार की ओर से उत्तर में यह जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि बिहार राजस्व सेवा अंतर्गत मूल कोटि के पद-राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष ग्रेड में स्वीकृत बल 1603 के विरुद्ध वर्तमान में कार्यरत बल 906 हैं।

हिन्दुस्तान टीम हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाTue, 18 March 2025 05:39 AM
share Share
Follow Us on
गुड न्यूज! बिहार में नौकरी का पाने का मौका, इस विभाग में होंगी 3500 से ज्यादा नियुक्तियां

Jobs In Bihar: बिहार में नौकरी तलाश रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में अधिकारियों और कर्मचारियों के रिक्त पद जल्द भरे जाएंगे। इसके लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। राजस्व कर्मचारियों के 3559 रिक्त पदों पर बहाली के लिए कर्मचारी चयन आयोग को अधियाचना भेज दी गई है। सोमवार को विधान परिषद में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी विभागीय बजट पर सरकार की ओर से उत्तर में यह जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि बिहार राजस्व सेवा अंतर्गत मूल कोटि के पद-राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष ग्रेड में स्वीकृत बल 1603 के विरुद्ध वर्तमान में कार्यरत बल 906 हैं। इस वित्तीय वर्ष में कुल 168 अभ्यर्थियों को राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष पद पर नियुक्त किया गया है।

बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 287 पदों की अधियाचना भेजी गई है। राजस्व कर्मचारी के स्वीकृत पद 8463 के विरुद्ध वर्तमान में कार्यरत बल 4180 हैं। अमीन के कुल स्वीकृत पद 1809 के विरुद्ध वर्ष 2023 में कुल 1761 अमीनों की नियुक्ति की गयी है। योगदान नहीं देने के कारण रिक्त 271 पदों के विरुद्ध पर्षद् से प्राप्त 172 अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए अनुशंसा के आलोक में विभाग ने जिला आवंटित की है।

ये भी पढ़ें:मेड इन बिहार रेल इंजन की दुनिया में बनेगा पहचान, रेल मंत्री का ऐलान

भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय के छंटनीग्रस्त कुल 487 अमीनों (अमानत/सर्वेयर) को विभाग अंतर्गत नियमित नियुक्ति के लिए स्वीकृत पद के विरुद्ध रिक्त पदों पर संविदा के आधार पर नियोजन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए। इनमें कुल 375 आवेदन मिले हैं, जिनके नियोजन की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।

मंत्री ने कहा कि दाखिल खारिज सहित विभिन्न प्रकार की समस्या समाधान के लिए जल्द ही ऑनलाइन कंप्लेन मैनेजमेंट सिस्टम और कॉल सेंटर शुरू होंगे। मंत्री ने कहा कि दाखिल खारिज समेत कई तरह की विभागीय गाइडलाइन और विज्ञापन को पुस्तिका के रूप से प्रकाशित विधायकों और विधान पार्षदों को उपलब्ध कराया जाएगा। राजद की उर्मिला ठाकुर, भाजपा के अनिल कुमार, जदयू के भीषम सहनी और भाकपा माले की शशि यादव ने बजट पर चर्चा की।

ये भी पढ़ें:पंचायतों में अब टेंडर निकाल कराए जाएंगे निर्माण कार्य, सचिव ने डीएम को लिखा खत
ये भी पढ़ें:बंगाल की खाड़ी में खास सिस्टम से बदलेगा बिहार का मौसम,कब होगी बारिश;IMD ने बताया
अगला लेखऐप पर पढ़ें