Hindi Newsबिहार न्यूज़husband committed suicide alleged wife torcher him in patna barh

पत्नी पैसे के लिए परेशान करती है, प्रताड़ना का आरोप लगा पति ने की आत्महत्या;सुसाइड नोट में क्या लिखा

  • सुजीत ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी शादी वैशाली के जुड़ावनपुर गांव निवासी नीतू कुमारी के साथ हुई थी। उसके पिता टोकरी में भुजा लेकर घूम-घूम कर बेचते थे। जिसके कारण घर का खर्च सही तरीके से नहीं चल पा रहा था। खर्च देने के बाद भी पत्नी रुपये नहीं देने का आरोप लगाकर परेशान करती थी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाTue, 18 March 2025 08:55 AM
share Share
Follow Us on
पत्नी पैसे के लिए परेशान करती है, प्रताड़ना का आरोप लगा पति ने की आत्महत्या;सुसाइड नोट में क्या लिखा

पटना के सटे बाढ़ के दयाचक नयाटोला मोहल्ले में रुपये के लिए पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर सुजीत कुमार ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खुदकुशी करने से पहले सुजीत ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। सुसाइड नोट में सुजीत ने मौत के लिए पत्नी, सास और साले को जिम्मेदार ठहराया है। सुजीत कुमार की शादी वर्ष 2020 में नीतू कुमारी के साथ हुई थी। उसकी कोई संतान नहीं है। सुजीत कुमार भी अपने घर में कमाने वाला इकलौता था। आरोप पत्नी से विवाद के बाद सुजीत काफी परेशान रह रहा था। वह घर छोड़कर भी भाग गया था।

मां के बुलाने पर वह रविवार की रात वापस घर लौटा, लेकिन देर रात उसने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ भेज दिया। मृतक के पिता रामचंद्र प्रसाद ने बताया कि पत्नी के कारण वह परेशान रहता था। ससुराल के लोग हमेशा पैसे की मांग करते थे। इसकी आमदनी कम थी। यह किराना दुकान में मजदूरी करता था।

ये भी पढ़ें:बंगाल की खाड़ी में खास सिस्टम से बदलेगा बिहार का मौसम,कब होगी बारिश;IMD ने बताया
ये भी पढ़ें:बिहार में नौकरी का मौका, इस विभाग में होंगी 3500 से ज्यादा नियुक्तियां

सुजीत ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी शादी वैशाली के जुड़ावनपुर गांव निवासी नीतू कुमारी के साथ हुई थी। उसके पिता टोकरी में भुजा लेकर घूम-घूम कर बेचते थे। जिसके कारण घर का खर्च सही तरीके से नहीं चल पा रहा था। खर्च देने के बाद भी पत्नी रुपये नहीं देने का आरोप लगाकर परेशान करती थी। ससुराल वाले दहेज का झूठा केस करने की लगातार धमकी भी देते थे। मौत के पहले लिखे गए सुसाइड नोट में सुजीत ने घटना के लिए अपनी पत्नी नीतू देवी, सास और साले को जिम्मेदार बताया है।

ये भी पढ़ें:मेड इन बिहार रेल इंजन की दुनिया में बनेगा पहचान, रेल मंत्री का ऐलान
अगला लेखऐप पर पढ़ें