Hindi Newsबिहार न्यूज़made in bihar rail engine will export soon Ashwini Vaishnaw announced

मेड इन बिहार रेल इंजन की दुनिया में बनेगा पहचान, जल्द शुरू होगा निर्यात; रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया ऐलान

  • भारत से रेल के डिब्बों का भी विभिन्न देशों को निर्यात किया जा रहा है। वैष्णव ने कहा कि यात्री तथा माल यातायात दोनों में वृद्धि देखी जा रही है। उन्होंने जोर दिया कि रेलवे माल ढुलाई से राजस्व अर्जित करते हुए यात्री किराए में सब्सिडी देता है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीमTue, 18 March 2025 06:30 AM
share Share
Follow Us on
मेड इन बिहार रेल इंजन की दुनिया में बनेगा पहचान, जल्द शुरू होगा निर्यात; रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया ऐलान

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि बिहार के मढ़ौरा स्थित रेल कारखाने में तैयार होने वाले इंजन का बहुत जल्द निर्यात शुरू हो जाएगा। मेड इन बिहार लोकोमोटिव दुनिया में जाने वाला है। रेल मंत्री ने कहा कि बिहार में सारण के मढौरा में इस फैक्टरी में बने करीब 100 लोकोमोटिव का जल्द निर्यात शुरू होने वाला है। बिहार में जिस फैक्टरी की लालू प्रसाद ने सिर्फ घोषणा की थी, काम नहीं किया... 2014 से उस फैक्टरी पर काम चालू किया गया। इस पर सदस्यों ने मेजें थपथपाई।

रेल मंत्रालय के कामकाज पर उच्च सदन में हुई चर्चा का जवाब देते हुए वैष्णव ने कहा कि माल यातायात दोनों में वृद्धि हुईहै। भारत से रेल के डिब्बों का भी विभिन्न देशों को निर्यात किया जा रहा है। वैष्णव ने कहा कि यात्री तथा माल यातायात दोनों में वृद्धि देखी जा रही है। उन्होंने जोर दिया कि रेलवे माल ढुलाई से राजस्व अर्जित करते हुए यात्री किराए में सब्सिडी देता है।

ये भी पढ़ें:बंगाल की खाड़ी में खास सिस्टम से बदलेगा बिहार का मौसम,कब होगी बारिश;IMD ने बताया

प्रति किलोमीटर वास्तविक लागत 1.38 रुपये है जबकि यात्रियों से 72 पैसे ही लिए जाते हैं। अगर 350 किलोमीटर की यात्रा को देखें, तो भारत में सामान्य श्रेणी का किराया 121 रुपये है। वहीं पाकिस्तान में यह 400 रुपये और श्रीलंका में 413 रुपये है।

ये भी पढ़ें:पंचायतों में अब टेंडर निकाल कराए जाएंगे निर्माण कार्य, सचिव ने डीएम को लिखा खत
अगला लेखऐप पर पढ़ें