Bihar Crime: घर में घुस दादा-बेटे और पोते को मार दी गोली, पूरे परिवार के मर्डर की दी थी धमकी
- पुलिस को बताया कि उसके भाई अजय साह ने साहेब के खिलाफ चार महीना पहले एक केस में गवाही दी थी, जिसको लेकर उसने पूरे परिवार को गोली मार कर हत्या कर देने की धमकी दी थी
बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना क्षेत्र के सुमेरा गांव में रविवार की रात करीब नौ बजे दो गुटों के बीच जमीन के पुराने विवाद को लेकर मारपीट हो गई। उसके बाद एक गुट के लोगों ने घर में घुसकर एक ही परिवार के सुरेश साह (55), उसके पुत्र अजय साह (32) और 13 साल के पोते अंकुश कुमार को गोली मार दी। गंभीर हालत में परिजन तीनों को मुजफ्फरपुर शहर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान अजय साह की मौत हो गई।
वहीं, सुरेश और अंकुश की हालत नाजुक बतायी जा रही है। अजय साह के सीने और पेट में गोली लगी थी। सुरेश साह के भी पेट में गोली लगी है। ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि सुमेरा गांव में आपसी विवाद में गोलीबारी में एक की मौत हुई है और दो गंभीर हैं। मामले की छानबीन की जा रही है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
अजय साह के छोटे भाई चंदन साह ने पड़ोस के अशोक साह के पुत्र साहेब, राजा और राहुल पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया है। उसने पुलिस को बताया कि उसके भाई अजय साह ने साहेब के खिलाफ चार महीना पहले एक केस में गवाही दी थी, जिसको लेकर उसने पूरे परिवार को गोली मार कर हत्या कर देने की धमकी दी थी। साहेब का गांव के ही एक परिवार से विवाद हुआ था।
अजय साह के छोटे भाई चंदन साह ने पुलिस को बताया कि रात करीब 900 बजे सपरिवार खाना खाकर सोने चले। इसी दौरान दरवाजा पीटने की तेज आवाज आयी। बड़े भाई अजय साह बाहर निकले। दरवाजा खोलते ही साहेब पिस्टल से गोली चला दी। अजय साह के सीने और पेट में गोली लगी। फायरिंग की आवाज और अजय के शोर मचाने पर पिता सुरेश साह जब बाहर निकले तो उन्हें भी पेट में गोली मार दी। बगल के कमरे में भतीजा अंकुश कुमार बाहर निकाला तो उसे भी गोली मार दी। चंदन ने बताया कि जब वह अपने कमरे से बाहर निकाला तो तीनों आरोपित गोली मारकर भाग रहे थे।
पड़ोसियों और ग्रामीणों की मदद से घायलों को बैरिया स्थित अस्पताल में लाया गया, जहां अजय साह की इलाज के दौरान मौत हो गई। इधर, थानाध्यक्ष कुमार प्रमोद सिंह ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। अजय के छोटे भाई चंदन साह ने तीन लोगों को आरोपित किया है, फिलहाल सभी घर छोड़कर फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।