Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar traffic police will use cctv ai technic and automatic challan for violeters of traffic rules

CCTV से नजर, एआई से पहचान और ऑटोमेटिक चालान; इन 26 जिलों में बिना हेलमेट बाइक चलाने पर सख्ती

  • विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि राज्य के 26 जिलों के 72 महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे से ऑटोमेटेड चालान जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चार स्मार्ट सिटी वाले जिलों में पूर्व से यह व्यवस्था लागू है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाMon, 13 Jan 2025 07:39 AM
share Share
Follow Us on

पटना की तर्ज पर अब राज्य के 26 जिलों में सीसीटीवी कैमरे से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखी जाएगी। एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से जिलों में हेलमेट नहीं पहनने वालों एवं अन्य यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों की पहचान होगी और ऑटोमेटिक चालान करेगा। मार्च तक यह व्यवस्था लागू होगी और एक अप्रैल, 2025 से ऑटोमेटिक चालान कटने लगेंगे।

परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि इस व्यवस्था से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी एवं सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के प्रति लोग अधिक जागरूक होंगे। वहीं, विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि राज्य के 26 जिलों के 72 महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे से ऑटोमेटेड चालान जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चार स्मार्ट सिटी वाले जिलों में पूर्व से यह व्यवस्था लागू है।

ये भी पढ़ें:क्या पीके को मरीन ड्राइव पर अनशन की इजाजत मिलेगी? टेंट लगाने का काम रूका

गौरतलब है कि बिहार में 2023 में हेलमेट नहीं लगाने से सड़क दुर्घटना में 1389 लोगों की मौत और 905 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इन मौतों में 882 दोपहिया वाहन चालक एवं 507 पीछे सवार थे, जो हेलमेट नहीं पहने थे।

यहां होगी नई व्यवस्था

मधेपुरा, सुपौल, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नवादा, समस्तीपुर, मधुबनी, शेखपुरा, जमुई, लखीसराय, बांका, अररिया, कटिहार, बक्सर, रोहतास, कैमूर, भोजपुर, गोपालंगज, सीवान, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, खगड़िया, किशनगंज और मोतिहारी

ये भी पढ़ें:ए, बी और सी कैटेगरी, गाद भी हटेंगे; नहरो को नया जीवन देने का क्या है प्लान

नौ जिलों में लगेंगे कैमरे

नौ अन्य जिलों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कैमरे वाहन की नंबर प्लट को स्वचालित रूप से स्कैन करेंगे। यातायात नियम के उल्लंघन की स्थिति में सिस्टम खुद ही चालान तैयार कर संबंधित पते पर भजेगा।

 

ये भी पढ़ें:पुल और सड़क से लेकर भवन तक, प्रगति यात्रा में CM नीतीश देंगे 51 योजनाओं की सौगात
अगला लेखऐप पर पढ़ें