बिहार के मधुबनी जिले को ‘उड़ान योजना’ से जोड़ने का प्लान, नीतीश सरकार केंद्र को भेजेगी प्रस्ताव
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधुबनी जिले को जाम से निजात दिलाने के लिए रिंग रोड निर्माण की घोषणा की है। पथ निर्माण विभाग के प्रस्ताव के मुताबिक रिंगरोड का निर्माण 28 किमी की दूरी में किया जाएगा। पंडौल के कनकपुर से रहिका के जगतपुर के बीच रिंगरोड का सड़क का निर्माण किया जाएगा।
बिहार के मधुबनी जिले में जिला मुख्यालय स्थित हवाई अड्डे को ‘उड़ान योजना’ में शामिल करने के लिए केंद्र को बिहार सरकार प्रस्ताव देगी। ताकि, यहां से यात्री विमान सेवा की शुरुआत हो सके। साथ ही मधुबनी में अंतरराज्यीय बस अड्डे का निर्माण कराया जायेगा। इससे लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को मधुबनी जिले की प्रगति यात्रा के दौरान यह घोषणा की।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को प्रगति यात्रा के क्रम में मधुबनी जिले को 1165 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात दी। उन्होंने 145 विकास योजनाओं का उद्घाटन, कार्यारंभ और शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न क्षेत्रों में गये और योजनाओं की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही स्थानीय लोगों से बात कर उनकी राय भी जानी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा खुटौना के दुर्गीपट्टी से शुरू हुई। इसके बाद वह खजौली के सुक्की और झंझारपुर गए। दोपहर बाद झंझारपुर के मिथिला हाट में अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा कर हकीकत जानने की कोशिश की। मुख्यमंत्री ने खुटौना के दुर्गीपट्टी में आंगनबाड़ी केन्द्र, महादलित दलान, हर घर नल का जल, पक्की नाली-गली, सोलर स्ट्रीट लाइट और विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया।
रिंग रोड का निर्माण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधुबनी जिले को जाम से निजात दिलाने के लिए रिंग रोड निर्माण की घोषणा की है। पथ निर्माण विभाग के प्रस्ताव के मुताबिक रिंगरोड का निर्माण 28 किमी की दूरी में किया जाएगा। पंडौल के कनकपुर से रहिका के जगतपुर के बीच रिंगरोड का सड़क का निर्माण किया जाएगा। जो कोसी केनाल व रामपट्टी में बन रहे भारत माला प्रोजेक्ट की सड़क को जोड़ेगी।
रिंग रोड के निर्माण से मधुबनी,पंडौल व सकरी बजार में लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी। साथ ही आवागमन में सुविधा होगी। रिंग रोड निर्माण के लिए जमीन का अधिग्रहण भी किया जाएगा। पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार रिंगरोड निर्माण के लिए करीब 30 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।