Hindi Newsबिहार न्यूज़meri umar kachhi hai juban nahi said tejashwi yadav in saharasa

मेरी उम्र कच्ची है, जुबान नहीं; बोले तेजस्वी यादव- सरकार के पास विजन नहीं

उन्होंने कहा कि संवाद यात्रा से जो फीडबैक मिल रहा है, उसी के आधार पर सरकार बनने पर माई बहन मान योजना, 200 यूनिट फ्री बिजली योजना लागू करने की घोषणा की गई है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन को भी 400 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए करने का फैसला लिया गया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, नगर संवाददाता, सहरसाTue, 17 Dec 2024 07:26 AM
share Share
Follow Us on

तेजस्वी की उम्र कच्ची है, पर जुबान नहीं। हम जो कहते हैं, करके दिखाते हैं। मौजूदा सरकार के पास विकास का कोई विजन ही नहीं है। कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा के चौथे चरण में सोमवार को सहरसा पहुंचे बिहार के नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने परिसदन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं।

माई बहिन योजना, 200 यूनिट मुफ्त बिजली के लिए पैसे कहां से आएंगे, इस प्रश्न पर उन्होंने कहा कि हर प्रकार से अध्ययन-विश्लेषण के बाद यह दावा कर रहे हैं। पूर्व डिप्टी सीएम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की यात्रा में 15 दिन में दो अरब 25 करोड़ 78 लाख रुपये का अनावश्यक खर्च किया जाएगा। इससे कितने लोगों की समस्याओं का समाधान हो सकता है।

उन्होंने कहा कि संवाद यात्रा से जो फीडबैक मिल रहा है, उसी के आधार पर सरकार बनने पर माई बहन मान योजना, 200 यूनिट फ्री बिजली योजना लागू करने की घोषणा की गई है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन को भी 400 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए करने का फैसला लिया गया है। सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पास बिहार के विकास के लिए कोई विजन नहीं है।

बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। हर जगह रिश्वतखोरी पांव पसार रही है। वन नेशन वन इलेक्शन की व्यवस्था अव्यावहारिक है। वहीं, सोमवार शाम तेजस्वी मधेपुरा पहुंचे। यहां मंगलवार को वह कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें