Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Many special trains from Gujrat Maharashtra Karnataka to Bihar rescheduled see list here

गुजरात, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों से बिहार आने वाली स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ी, यहां देखें लिस्ट

गाड़ी सं. 09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल अब 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलायी जाएगी। गाड़ी सं. 09405 साबरमती-पटना स्पेशल अब 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलायी जाएगी। गाड़ी सं. 09406 पटना-साबरमती स्पेशल अगले साल दो जनवरी तक प्रत्येक गुरुवार को चलायी जाएगी।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाSat, 24 Aug 2024 12:18 AM
share Share

बिहार की राजधानी पटना एवं दानापुर, बरौनी आदि स्टेशनों से अहमदाबाद, वलसाड, राजकोट जंक्शन सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में वृद्धि की गई है। गाड़ी सं. 09493 अहमदाबाद-पटना स्पेशल अब 29 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को चलायी जाएगी। गाड़ी सं. 09494 पटना-अहमदाबाद स्पेशल अब 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलायी जायेगी। गाड़ी सं. 09417 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल अब 30 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को चलायी जाएगी। गाड़ी सं. 09418 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल अब 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलायी जाएगी। गाड़ी सं. 09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल अब 30 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को चलायी जाएगी।

गाड़ी सं. 09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल अब 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलायी जाएगी। गाड़ी सं. 09405 साबरमती-पटना स्पेशल अब 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलायी जाएगी। गाड़ी सं. 09406 पटना-साबरमती स्पेशल अगले साल दो जनवरी तक प्रत्येक गुरुवार को चलायी जाएगी। गाड़ी सं. 09343 डा. अम्बेडकर नगर (इंदौर)-पटना स्पेशल अब 26 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को चलायी जाएगी। गाड़ी सं. 09344 पटना-डा. अम्बेडकर नगर (इंदौर) स्पेशल अब 27 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलायी जाएगी। गाड़ी सं. 09569 राजकोट जं.-बरौनी स्पेशल अब 27 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलायी जाएगी। गाड़ी सं. 09570 बरौनी-राजकोट जं. स्पेशल अब 29 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को चलायी जाएगी।

ये भी पढ़े:दुर्गापूजा, दिवाली, छठ में सफर होगा मुश्किल; इन ट्रेनों में कंफर्म सीट नहीं

गाड़ी सं. 09045 उधना-पटना स्पेशल अब 27 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलायी जायेगी। गाड़ी सं. 09046 पटना-उधना स्पेशल अब 28 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को चलायी जायेगी।

गाड़ी संख्या 03245 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलुरु स्पेशल दानापुर से 28 अगस्त एवं चार सितंबर को भी परिचालित की जायेगी। गाड़ी संख्या 03246 एसएमभीबी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलुरु से 30 अगस्त एवं छह सितंबर को भी परिचालित की जायेगी। गाड़ी संख्या 03251 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलुरु स्पेशल दानापुर से 25 अगस्त से दो सितंबर तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार एवं सोमवार को भी परिचालित की जायेगी। गाड़ी संख्या 03252 एसएमभीबी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी बेंगलुरु से 27 अगस्त से चार नवंबर तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं बुधवार को भी परिचालित की जायेगी। गाड़ी संख्या 03259 दानापुर-एसएमभीबी बेंगलुरु स्पेशल दानापुर से 27 अगस्त एवं तीन सितंबर को परिचालित की जायेगी।

ये भी पढ़े:बिहार के इस स्टेशन पर ट्रेन से कूदने लगे यात्री, मच गई अफरातफरी

इसी तरह गाड़ी संख्या 03260 एसएमभीबी बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी बेंगलुरु से 29 अगस्त एवं पांच सितंबर को परिचालित की जायेगी। गाड़ी संख्या 03247 दानापुर-एसएमभीबी बेंगलुरु स्पेशल दानापुर से 29 अगस्त एवं पांच सितंबर को परिचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 03248 एसएमभीबी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी बेंगलुरु से 31 अगस्त एवं सात सितंबर को भी परिचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 03241 दानापुर-एसएमभीबी बेंगलुरु स्पेशल दानापुर से 30 अगस्त एवं छह सितंबर को भी परिचालित की जायेगी। गाड़ी संख्या 03242 एसएमभीबी बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी बेंगलुरु से एक सितंबर एवं आठ अगस्त को भी परिचालित की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें