Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़In Samastipur Bihar passengers jumped out from bogies on rumour of Fire in train

बिहार के इस स्टेशन पर ट्रेन से कूदने लगे यात्री, मच गई अफरातफरी पर स्टेशन मास्टर पूछने भी नहीं आए

आसपास के लोगों ने बताया कि ट्रेन से कूदने के कारण कई लोग चोटिल हो गए थे। उनमें से कुछ यात्री फिर से उसी ट्रेन में सवार होकर अपने अपने गंतव्य की ओर गए जबकि कुछ इलाज कराने के लिए उसी समय सहरसा से आ रही ट्रेन से से समस्तीपुर लौट गए। आश्चर्य की बात की बात यह कि स्टेशन मास्टर झांकने तक नहीं आए।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 22 Aug 2024 07:21 AM
share Share

बिहार के समस्तीपुर में यात्री ट्रेन से कूदने लगे। उजियारपुर के अंगारघाट रेलवे स्टेशन पर बीती रात उस समय अफरातफरी मच गयी जब समस्तीपुर से सहरसा जा रही सवारी ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर रुकते ही उसमें सवार यात्री जैसे तैसे भागकर ट्रेन से बाहर निकल गए। ट्रेन से उतरने की आपाधापी में कई लोग गिर भी गए, जिससे वे चोटिल हो गए। मिली जमकारी के अनुसार किसी ने ट्रेन में आग लगने की अफवाह उड़ा दी थी, जिसकी वजह से यह घटना हुई। बताया गया है कि बुधवार रात करीब 10 बजे समस्तीपुर से सहरसा जा रही सवारी ट्रेन अंगारघाट स्टेशन पर पहुंची थी।

आसपास के दुकानदारों ने बताया कि जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर रुकी लगभग सभी बोगी से धड़ाधड़ यात्री कूदने लगे। जिसे देख आसपास के लोग पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि ट्रेन में आग लगने की बात सुन सभी कूद रहे थे। लेकिन ट्रेन के किसी भी बोगी से न आग उठ रहा था और न धुंआ। इसके बाद लोग स्थिर हुए। स्टेशन पर मौजूद वेंडरों ने खुद से चेक किया। कहीं आग नहीं होने पर घबराए यात्री शांत हुए।

ये भी पढ़े:जिले में भारत बंद का असर, रोकी गई ट्रेन,

आसपास के लोगों ने बताया कि ट्रेन से कूदने के कारण कई लोग चोटिल हो गए थे। उनमें से कुछ यात्री फिर से उसी ट्रेन में सवार होकर अपने अपने गंतव्य की ओर गए जबकि कुछ इलाज कराने के लिए उसी समय सहरसा से आ रही ट्रेन से से समस्तीपुर लौट गए। सबने अपने स्तर पर इलाज कराया क्योंकि किसी अधिकारी ने उनकी सुधी नहीं ली।

इतनी बड़ी घटना के बावजूद स्टेशन मास्टर ने इसका जायजा नहीं लिया। पूछने पर उन्होंने बताया कि उस समय वे अपने कक्ष में थे। जिससे घटना की जानकारी नहीं मिली। बताया गया है कि सिपाही भर्ती परीक्षा के कारण ट्रेन में अधिक लोग सवार थे। उसी के दौरान यह घटना हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें