Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Confirm ticket not available in many trains of bihar during Durga pooja Diwali Chhath festivals

दुर्गापूजा, दिवाली, छठ में सफर में छूटेंगे पसीने; अभी से टिकट के लाले; इन ट्रेनों में कंफर्म सीट नहीं

आईआरसीटीसी की बुकिंग खुलते ही टिकटों के लिए मारामारी शुरू हो जाती है। यात्रियों को ट्रेनों में अभी से वेटिंग टिकट मिल रहे हैं। हालांकि, अभी दिवाली और छठ पूजा में काफी समय बचा है। राजधानी समेत कई ट्रेनों में डायनेमिक प्राइसिंग सिस्टम लागू है। सीटें फुल होने के साथ टिकट की कीमतें भी बढ़ती जाती हैं।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 23 Aug 2024 06:16 AM
share Share

रक्षा बंधन के साथ त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है। छठ और दिवाली परदेश में रहने वाले प्रवासी बिहार के लोग अपने परिवार संग मनाना चाहते हैं। लेकिन ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। बिहार के मुजफ्फरपुर, भागलपुर, कोसी-सीमांचल समेत सभी जिलों और नेपाल के करीब लाखों की संख्या में लोग दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ का त्योहार मनाने के लिए घर आते हैं। रेलवे ने यात्रा से चार महीने पहले टिकट बुक करने की सुविधा दे रखा है। रेग्युलर ट्रेनों में उपलब्ध बर्थ की संख्या आवश्यकता से काफी कम है।

आईआरसीटीसी की बुकिंग खुलते ही टिकटों के लिए मारामारी शुरू हो जाती है। यात्रियों को ट्रेनों में अभी से वेटिंग टिकट मिल रहे हैं। हालांकि, अभी दिवाली और छठ पूजा में काफी समय बचा है। राजधानी समेत कई ट्रेनों में डायनेमिक प्राइसिंग सिस्टम लागू है। यानी सीटें फुल होने के साथ टिकट की कीमतें भी बढ़ती जाती हैं। भागलपुर जंक्शन पर टिकट बनवाने के आई निशा प्रकाश कहती हैं तीन दिनों से लगातार टिकट बनवाने आ रही हूं। लेकिन कनफर्म टिकट नहीं मिल रहा। मुस्कान प्रिया, रोशन कुमार, शांतनु कुमार, विभा देवी और सुलेखा पारिख कहती हैं टिकट के लिए बहुत माथापच्ची करनी पड़ रही है। बच्चों के दीपवाली में घर आने के लिए टिकट बनाने आए थे।

ये भी पढ़े:अब 4 घंटे पहले मिलेगी ट्रेनों की डिटेल जानकारी, रेलवे ने यह नया सिस्टम किया लांच

इन ट्रेनों में नहीं मिल रहा है कंफर्म टिकट

त्योहार के दिनों में दूसरे राज्यों से बिहार आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस, अगरतल्ला-दिल्ली राजधानी, ब्रह्मपुत्र मेल, फरक्का एक्सप्रेस, अंग एक्सप्रेस, हमसफर, अजमेर एक्सप्रेस, जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, एलटीटी एक्सप्रेस और भागलपुर गरीब रथ सहित बिहार के अधिकांश शहरों को जाने वाली ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहे। इन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट भी लंबी हो गयी है। जो लोग परिवार के साथ त्योहार मनाने की चाहत रखते हैं और अभी तक टिकट नहीं लिया तो परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

ये भी पढ़े:बिहार के इस स्टेशन पर ट्रेन से कूदने लगे यात्री, मच गई अफरातफरी

ऑनलाइन टिकट नहीं मिल पाने की शिकायत

कई यात्रियों की शिकायत है कि ऑनलाइन टिकट बुक करते समय होने वाली परेशानी की वजह से वह कंफर्म टिकट लेने से वंचित रह जाते हैं। ऐसी ही दिक्कत तत्काल में टिकट लेते समय भी होती है। आइआरसीटीसी अधिकारियों का कहना है कि एक साथ अधिक लोगों के ऑनलाइन टिकट बुक करने से इस तरह की परेशानी होती है।

120 दिन पहले शुरू हो जाती है टिकट बुकिंग

हर वर्ष दिवाली और छठ पूजा के समय ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है। एक नवंबर को दिवाली है। उसके बाद ट्रेनों में छठ पूजा में घर जाने वालों की भीड़ बढ़ने लगती है। आरक्षित कोच के लिए ट्रेन के चलने की तिथि से 120 दिन पहले बुकिंग शुरू होती है। ऐसे में टिकट की बुकिंग शुरू होते ही सभी सीटें बुक हो जा रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें