बीईओ ने प्राध्यापकों व कम्प्यूटर शक्षिकों के साथ बैठक कर दिया निर्देश
रक्सौल में बीआरसी सभागार में प्रधानाध्यापकों और कंप्यूटर शिक्षकों की बैठक हुई। बीईओ ब्रजेश कुशवाहा ने निर्देश दिए कि प्रधान अपने शिक्षकों को डाटा इंट्री के लिए तैयार करें। सभी वर्ग शिक्षकों को बच्चों...

रक्सौल, नगर संवाददाता। प्रखण्ड स्थित बीआरसी के सभागार में प्रखण्ड के सभी प्रधानाध्यापको व कंप्यूटर शक्षिकों की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में बीईओ ब्रजेश कुशवाहा ने सभी वद्यिालय प्रधानों को नर्दिेश देते हुए कहा कि डाटा इंट्री के लिए वद्यिालय प्रधान अपने किसी एक शक्षिक को कंप्युटर शक्षिक के रूप में तैयार करे तथा उन्हे सभी वर्ग शक्षिकों को काम पर लगाइये तथा जो वास्तविक बच्चे पढ़ते हुए हैं। उन बच्चों को डाटा कलेक्शन करे तथा उसे इंट्री कर इसे अध्यतन करें। अगर वर्ग शक्षिक जरूरी समझे तो आर्य कन्या मध्य वद्यिालय में पहुँच अपने समस्या का समाधान कर सकते है ।यह
कार्य प्रत्येक वर्ग शक्षिक अपनी जम्मिेदारी के साथ करें।अन्यथा, प्रधानाध्यापक वैसे लापरवाह वर्ग शक्षिक की सूची दें।जिससे उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के साथ वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया जायेगा। डाटा इंट्री कार्य को गंभीरता से लें तथा इसे समय से पूरा करें।वही,कंप्युटर प्रशक्षिक के रूप में मनोज कुमार,निशांत कुमार, मनीष कुमार ने बच्चो को वर्ग वार यू डायस पर नाम इंट्री शत प्रतिशत कराने का नर्दिेश दिया। इस प्रशक्षिण में बीआरपी एम डी एम योगेश कुमार, एच एम मनोज कुमार,मुनेश राम, संजय कुमार सिंह, चंद्रप्रकाश, राजेश प्रसाद, राजदेव प्रसाद आदि थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।