युवक को घर से बुलाया फिर गोलियों से भून डाला, पटना में मर्डर से सनसनी
- घटना की सूचना मिलते ही नौबतपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि फिलहाल मोनू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पटना से सटे नौबतपुर थाना क्षेत्र के नवही गांव में बुधवार की देर रात अपराधियों ने घर से बलाकर युवक को गोलियों से भून डाला। मृतक की पहचान मनीष उर्फ मोनू (25) के रूप में हुई है। घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिवार के लोगों का आरोप है कि बुधवार शाम मोनू कुमार को उसके किसी मित्र ने घर से बुलाकर ले जाया गया और फिर उसे गोली मार दी। आसपास के लोगों ने बताया कि मोनू को अपराधियों ने तीन गोली मारी है। जिसमें छाती, कमर और पीठ में गोली लगी है।
आनन-फानन में परिवार के लोग इलाज के लिए पटना के नौबतपुर अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि मोनू का एक हाथ टूटा हुआ था। जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि गोली मारने से पहले मोनू व अपराधियों के बीच मारपीट की घटना हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही नौबतपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि फिलहाल मोनू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि किसके द्वारा घर से बुलाया गया था। पुलिस उस युवक की तलाश में छापेमारी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।