किशनगंज में बड़ी डकैती; रेलवे ठेकेदार के घर 50 लाख का डाका, CCTV की हार्ड डिस्क भी ले गए लुटेरे
किशनगंज में बंद पड़े रेलवे ठेकेदार के घर चोरों ने 50 लाख की चोरी को अंजाम दे दिया। 20 लाख कैश के अलावा लाखों के सोने के गहने चोरी कर लिए। बदमाश सीसीटीवी की हार्ड डिस्क भी निकालकर ले गए।

किशनगंज शहर में रेलवे ठेकेदार आर एन चौधरी के बंद पड़े घर में डाका पड़ गया। घर में घुसे चोरों ने 20 लाख कैश समेत 50 लाख की चोरी को अंजाम दिया। रविवार सुबह करीब 9 बजे जब रेलवे ठेकेदार के कर्मचारी पहुंचे, तब उन्हें चोरी की घटना का पता चला। जिसकी सूचना कर्मचारियों ने ठेकेदार आर एन चौधरी को दी। जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त घर में कोई नहीं था। गृह स्वामी किसी काम से बैंगलुरु गए हुए थे ।
घर में घुसे अपराधियों ने 20 लाख नगद और सोने के जेवरात चुरा लिए गए। बदमाश इतने शातिर थे, किसबसे पहले घर के सीसीटीवी कैमरों को कपड़ों से ढक दिया। चोरी के बाद बदमाश सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गए, जिससे उनकी पहचान न हो सके। चोरी की रकम एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
किशनगंज शहर में रेलवे ठेकेदार आर एन चौधरी के बंद पड़े घर में डाका पड़ गया। घर में घुसे चोरों ने 20 लाख कैश समेत 50 लाख की चोरी को अंजाम दिया। रविवार सुबह करीब 9 बजे जब रेलवे ठेकेदार के कर्मचारी पहुंचे, तब उन्हें चोरी की घटना का पता चला। जिसकी सूचना कर्मचारियों ने ठेकेदार आर एन चौधरी को दी। जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त घर में कोई नहीं था। गृह स्वामी किसी काम से बैंगलुरु गए हुए थे ।
घर में घुसे अपराधियों ने 20 लाख नगद और सोने के जेवरात चुरा लिए गए। बदमाश इतने शातिर थे, किसबसे पहले घर के सीसीटीवी कैमरों को कपड़ों से ढक दिया। चोरी के बाद बदमाश सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गए, जिससे उनकी पहचान न हो सके। चोरी की रकम एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
|#+|
हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। घटनास्थल सादर थाना से बिल्कुल करीब चोरी की इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गृह स्वामी के वापस आने के बाद ही चोरी हुए सामानों का स्पष्ट रूप से आंकलन हो सकेगा।