Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीTwo Arrested with Brown Sugar Near Indo-Nepal Border in Basopatti

चार ग्राम ब्राउन शुगर व स्कूटर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बासोपट्टी थाना क्षेत्र में जानकीनगर एसएसबी ने महिनाथपुर से दो युवकों को 4 ग्राम ब्राउन शुगर और स्कूटर के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवकों की पहचान रंजीत कामत और दीपू सहनी के रूप में हुई। आरोपियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 18 Sep 2024 06:37 PM
share Share

बासोपट्टी। निज संवाददाता बासोपट्टी थाना क्षेत्र के जानकीनगर एसएसबी ने इंडो नेपाल बॉर्डर समीप के महिनाथपुर से दो युवकों को ब्राउन शुगर और एक स्कूटर के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक का पहचान कलुआही थाना क्षेत्र के हरिपुर के मजहरी गांव के निवासी रंजीत कामत एवं दीपू सहनी के रूप में की गयी। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 4 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। ब्राउन शुगर व स्कूटर के साथ दोनो को गिरफ्तार कर एसएसबी ने बासोपट्टी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने एसएसबी को बताया कि अशोक महतो के घर महिनाथपुर है। उससे खरीद कर लाया हूं। पीने के लिए ले जा रहा हु। बिहार में इसे खरीद बिक्री करना कानूनी अपराध है। इसके बाद एसएसबी ने दोनों को गिरफ्तार कर बासोपट्टी पुलिस को सौप दिया। बासोपट्टी थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि पुलिस ने एसएसबी के प्रतिवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। महिनाथपुर जानकी नगर दुहवी बजार बॉर्डर से इस समय शराब, गांजा, ब्राउन सुगर, हफ़ीम आदि नशीले पदार्थ कि तस्करी जोड़ो पर जारी रहने की जानकारी स्थानीय लोगों ने दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें