Interview Process for Faculty Appointments at Mahant MMB Degree College Completed साक्षात्कार को लेकर कालेज में गहमागहमी , Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsInterview Process for Faculty Appointments at Mahant MMB Degree College Completed

साक्षात्कार को लेकर कालेज में गहमागहमी

ग्वालपाड़ा के महंत एमएमभी डग्रिी कालेज में शक्षिक और शक्षिकेत्तर कर्मियों की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी की गई। विषय विशेषज्ञों द्वारा गहन पूछताछ की गई। इस प्रक्रिया में कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराFri, 16 May 2025 05:41 AM
share Share
Follow Us on
 साक्षात्कार को लेकर कालेज में गहमागहमी

ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित महंत एमएमभी डग्रिी कालेज में शक्षिक और शक्षिकेत्तर कर्मियों की नियुक्ति के लिए गुरुवार को साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी की गयी। इस दौरान विषय विशेषज्ञों द्वारा अभ्यर्थियों से गहन पूछताछ की गयी। साक्षात्कार की प्रक्रिया देर शाम तक जारी रही। इस बीच अभ्यर्थियों का तांता लगा रहा। साक्षात्कार के लिए विषयवार व्यवस्था की गयी थी। कालेज के सचिव कैलाश चंद्र यादव ने बताया कि बीएनएमयू द्वारा कालेज को कला संकाय में अस्थायी संबंधन दिया गया है। नियुक्ति की प्रक्रिया के बाद पठन-पाठन सुचारू रूप से चलेगा। फिलहाल नामांकन की प्रक्रिया जारी है। साक्षात्कार में विषय विशेषज्ञ के तौर पर प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार सिंह, डॉ. नारायण कुमार, डॉ. बेचन यादव, संगीतज्ञ प्रो. पंडित रामस्वरूप यादव, प्रो. बिजेंद्र नारायण यादव, डॉ. इंद्रदेव यादव, पूर्व प्राचार्य प्रो. धीरेंद्र कुमार, प्रो. आभा रानी यादव, प्रो. लीला कुमारी, प्रो. मिथिलेश कुमार यादव चंदन, प्रो. धीरेंद्र कुमार और प्रो. नोमान खान सहित कई शक्षिाविद शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।