लॉ थर्ड सेमेस्टर की प्रैक्टिकल परीक्षा सात से 17 अप्रैल तक आयोजित
मधेपुरा निज प्रतिनिधि बीएनएमयू के क्षेत्राधीन सभी अंगीभूत एवं सम्बद्ध महाविद्यालय के चार वर्षीय

मधेपुरा निज प्रतिनिधि बीएनएमयू के क्षेत्राधीन सभी अंगीभूत एवं सम्बद्ध महाविद्यालय के चार वर्षीय विधि कोर्स के तृतीय सेमेस्टर दिसम्बर 2024 (सत्र 2023-27) की सम्बन्धित विषयों की प्रायोगिक, मौखिक परीक्षा सात अप्रैल से 17 अप्रैल तक संचालित होगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने बताया कि वाह्य एवं आन्तरिक परीक्षकों की नियुक्ति के लिए संबंधित प्रधानाचार्य को अधिकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों के विषय बार अंकपत्रक, उपस्थिति पत्रक एवं डिसपैच मेमों महाविद्यालय डाउनलोड कर लेंगे। उन्होंने बताया कि सभी विषयों का सीआईए मार्क्स एवं सम्बन्धित विषयों का प्रायोगिक परीक्षा का प्राप्तांक यूएमआईएस के पोर्टल पर 19 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से अपलोड करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।