आशा ऐप पर सर्वे पूरा करने का निर्देश
कुमारखंड में आशा दिवस पर एक बैठक आयोजित की गई। बीसीएम प्रेमशंकर कुमार ने सभी आशाओं को अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य जांच करने और गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच करने का निर्देश दिया। बैठक में परिवार...

कुमारखंड । सीएचसी स्थित सभा भवन में गुरुवार को आशा दिवस पर आशा की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता बीसीएम प्रेमशंकर कुमार ने किया। इस दौरान बीसीएम प्रेमशंकर कुमार, डब्लूएचओ एफएम आशुतोष कुमार व पिरामल फाउंडेशन के प्रोजेक्ट लीडर चंदन कुमार ने कहा कि सभी आशा अपने पोषक क्षेत्र में नियमित रूप से घर घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेंगी और सर्वेक्षण का काम भी करेंगी। उन्होंने बताया कि अब आशा द्वारा गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच की जाएगी। जिसमें बीपी, हीमोग्लोबिन, वजन व अन्य तरह की आवश्यक जांच शामिल है। बैठक में बीसीएम ने कहा कि सभी आशा को परिवार नियोजन को बढ़ावा देने को लेकर पोषक क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया।
वहीं एफपीएल एमआईएस ऐप पर काम करने का प्रशिक्षण भी दिया गया। मौके पर डब्लूएचओ एफएम आशुतोष कुमार ने सभी आशा से नियमित टीकाकरण शत-प्रतिशत करने, और एम आशा ऐप पर सर्वे पूरा करने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।